रांची : क्रियायोग एक्सप्रेस (18616/18615) की बोगियां जल्द बदल जायेंगी. इस ट्रेन में अब एलएचबी कोच लगेंगे. इस बाबत रेलवे के अधिकारी ने बताया कि क्रियायोग एक्सप्रेस में 10 दिनों के अंदर एलएचबी कोच लग जायेंगे. वहीं, एलएचबी कोच लगने से आरक्षित सीटों की संख्या भी बढ़ेगी.
रेल अधिकारी ने बताया कि मौजूदा वक्त में इस ट्रेन अभी जितनी बोगियां लगती हैं, उतनी ही एलएचबी बोगियां भी लगायी जायेंगी. लेकिन इसके लगने के बाद 50 यात्रियों को अतिरिक्त आरक्षित सीट मिलेगी. वहीं, वर्तमान में क्रियायोग एक्सप्रेस की बोगियां जर्जर हो गयी हैं. एलएचबी कोच लगने से यात्रियों को नयी कोच की सुविधा मिलेगी.
सैलून नहीं लगेगा
इधर, इस ट्रेन में एचएलबी कोच लगने से सैलून नहीं लगेगा. वर्तमान में रेलवे के अधिकारी कोलकाता मिटिंग व अन्य कार्यों के लिए इसी ट्रेन में सैलून लगा कर जाते हैं. सैलून लगाने के लिए नयी तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा, जो फिलवक्त रांची रेल डिवीजन के पास नहीं है. जानकारी के अनुसार एक रैक रांची आ गयी है. अन्य कोच आने के बाद इस ट्रेन में एचओजी तकनीक लगेगी. यह तकनीक लगने से रेलवे को डीजल की बचत होगी.
