18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उपलब्धि: इटकी बना जिले का पहला खुले में शौच से मुक्त प्रखंड, डीसी की घोषणा, डेढ़ साल में सभी प्रखंड होंगे ओडीएफ

इटकी: इटकी प्रखंड ने शुक्रवार को रांची जिला का प्रथम खुले में शौच से मुक्त प्रखंड बनने का गौरव हासिल किया. उपायुक्त मनोज कुमार ने प्रखंड मुख्यालय में आयोजित समारोह में इसकी विधिवत घोषणा की. उन्होंने दिसंबर 2018 तक जिले के सभी प्रखंडों को खुले में शौच से मुक्त किये जाने की भी घोषणा की. […]

इटकी: इटकी प्रखंड ने शुक्रवार को रांची जिला का प्रथम खुले में शौच से मुक्त प्रखंड बनने का गौरव हासिल किया. उपायुक्त मनोज कुमार ने प्रखंड मुख्यालय में आयोजित समारोह में इसकी विधिवत घोषणा की. उन्होंने दिसंबर 2018 तक जिले के सभी प्रखंडों को खुले में शौच से मुक्त किये जाने की भी घोषणा की.

नगड़ी व ओरमांझी को द्वितीय चरण में खुले में शौच मुक्त प्रखंड बनाने की बात कही. उपायुक्त ने इटकी में प्रखंड मुख्यालय सहित कम से कम तीन स्थानों पर सामुदायिक शौचालय व एक चलंत शौचालय की व्यवस्था की आवश्यकता जतायी. खुले में शौच से मुक्त प्रखंड बनने पर यथाशीघ्र घर-घर में नल से पानी की व्यवस्था व इसके लिए प्रखंड के सभी 31 गांवों के लिए 46 स्थानों पर डीपीआर बनाये जाने की जानकारी दी. बच्चों में खाने से पहले व बाद में साबुन से हाथ धोने की आदत डालने के लिए प्रखंड के सभी स्कूलों में 14वें वित्त आयोग की राशि से हैंड वॉशिंग यूनिट लगाने का निर्देश उपायुक्त ने मुखिया को दिया. समारोह की मुख्य अतिथि विधायक गंगोत्री कुजूर ने अपनी अोर से एक सामुदायिक शौचालय के अलावा एक मोबाइल शौचालय की व्यवस्था करने की घोषणा की. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता आरके चौधरी ने भी अपनी ओर से एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण व प्रखंड के 150 स्कूली बच्चों को पिकनिक पर ले जाने की घोषणा की. समारोह को यूनिसेफ के जल संरक्षक विशेषज्ञ कुमार प्रेमचंद, एसडीओ भोर सिंह यादव, जिप सदस्य लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, उप प्रमुख उरूज अंसारी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष राजेश्वर महतो, बीडीअो सह सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य ने संबोधित किया.

मौके पर सांसद प्रतिनिधि मनोज महतो, धनंजय राय, राकेश भगत, भोगन सोरेन, प्रवीण लाल, राजेंद्र शर्मा, पम्मी सिन्हा, जगमोहन महतो, सुखमनी तिग्गा, इकबाल अहमद, सरिता एक्का, मंजू देवी, होलिका देवी सहित काफी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व अन्य मौजूद थे.
नौ मुखिया को प्रशस्ति पत्र, जल सहियाओं को प्रोत्साहन राशि : समारोह में शौचालय निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रखंड के सभी नौ मुखिया को प्रशस्ति पत्र व 31 जल सहियाओं को 326550 रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया. लोगों के बीच नि:शुल्क गैस कनेक्शन के तहत सिलिंडर व चूल्हा दिये गये.
प्रमुख शामिल नहीं हुईं : समारोह में प्रखंड प्रमुख खुशी लकड़ा शामिल नहीं हुईं. उनकी अनुपस्थिति को लेकर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा होती रही.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel