रांची : अरगोड़ा के समीप माही रेस्टूरेंट के सामने एक मार्केटिंग की दुकान में कुछ हथियारबंद लुटेरों ने सरेआम लूटपाट की. जानकारी के अनुसार चार लुटेरे शुक्रवार की रात करीब साढे आठ बजे दुकान में घुसे और बंदूक दिखाकर दराज में रखे सारे पैसे लूट लिए.
दुकान के मालिक के अनुसार करीब 4 लाख रुपये की लूट हुई है. लूट की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान में जुट गयी है.
सीसीटीवी फुटेज में देखने से पूरा मामला स्पष्ट नजर आ जायेगा. इसमें लुटेरे हाथों में हथियार लिए दुकान में घुसते हैं और घुसते ही लूटपाट करने लगते हैं. सभी अपराधियों ने अपने चेहरे ढक रखे थे.

