सीआइएसएफ ने सीसीएल बीएंडके एरिया के जारंगडीह रेलवे गेट के समीप शनिवार को अहले सुबह लगभग 3.30 बजे पांच टन अवैध कोयला लदे एक पिकअप वैन को पकड़ा. चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर बिना नंबर प्लेट लगे पिकअप वैन को रोका गया. चालक द्वारा कोयला से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका. सीआइएसएफ ने वैन व चालक को गांधीनगर थाना को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

