19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार राज्यसभा चुनाव : रविशंकर, वशिष्ठ, किंग महेंद्र, अशफाक मनोज व अखिलेश का निर्विरोध जीतना तय

बिहार से छह सीटों के लिए हुए केवल छह नामांकन पटना : बिहार से राज्यसभा की छह सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है. सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन छह सीटों के लिए छह उम्मीदवारों ने ही परचा भरा. जदयू और राजद से दो-दो, जबकि भाजपा और कांग्रेस से एक-एक उम्मीदवार ने बिहार […]

बिहार से छह सीटों के लिए हुए केवल छह नामांकन
पटना : बिहार से राज्यसभा की छह सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है. सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन छह सीटों के लिए छह उम्मीदवारों ने ही परचा भरा.
जदयू और राजद से दो-दो, जबकि भाजपा और कांग्रेस से एक-एक उम्मीदवार ने बिहार विधानसभा के सचिव सह निर्वाची पदाधिकारी रामश्रेष्ठ राय को अलग-अलग सेटों में नामांकन पत्र सौंपा.
जदयू से वशिष्ठ नारायण सिंह और किंग महेंद्र, राजद से मनोज झा और अशफाक करीम, भाजपा से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह ने नामांकन दाखिल किया.
मंगलवार को इनके नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. 15 मार्च (गुरुवार) को नामांकनवापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद सभी उम्मीदवारों को तकनीकी रूप से विजय घोषित कर प्रमाणपत्र सौंप दिया जायेगा.
रविशंकर प्रसाद ने सर्वाधिक चार सेट में भरा पर्चा : केंद्रीय मंत्री सह भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने सर्वाधिक चार सेटों में नामांकन पर्चा भरा. जदयू के दोनों और कांग्रेस के एकमात्र उम्मीदवार ने तीन-तीन, जबकि राजद के दोनों उम्मीदवारों ने दो-दो सेट में परचा भरा. सभी ने हर नामांकन सेट के साथ दस-दस प्रस्तावक पेश किये. सबसे पहले अखिलेश प्रसाद सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
जदयू प्रत्याशियों ने सीएम को दिया धन्यवाद
नामांकन के बाद जदयू के दोनों प्रत्याशियों किंग महेंद्र और वशिष्ठ नारायण सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया. विधानसभा से निकलते हुए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि यह बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे वह निभाने के लिए तैयार हैं.
पार्टी की तरफ से जो भी दायित्व दिया जायेगा, उसका वह निर्वहन करेंगे. किंग महेंद्र ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य का चहुमुखी विकास हो रहा है. उन्हें नीतीश कुमार के नेतृत्व में गहन आस्था है और वह पार्टी की मदद के लिए हर तरह से हमेशा खड़े हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel