21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

LIVE VIDEO में देखिए, मुजफ्फरपुर में पत्थरबाजी, लाठीचार्ज और पुलिस पर फायरिंग, बमबाजी के बाद हालात तनावपूर्ण

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर इलाके में दो पक्षों के बीच हुए तनाव के बाद हिंसक झड़प की खबर मिल रही है. जानकारी के मुताबिक इस झड़प में दर्जनों राउंड फायरिंग और बमबाजी की भी सूचना है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर एक पक्ष ने छत से फायरिंग […]

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर इलाके में दो पक्षों के बीच हुए तनाव के बाद हिंसक झड़प की खबर मिल रही है. जानकारी के मुताबिक इस झड़प में दर्जनों राउंड फायरिंग और बमबाजी की भी सूचना है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर एक पक्ष ने छत से फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जमकर लाठी भांजी और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि अहियापुर इलाके में दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया और घरों से हथियार बाहर निकल गये.

हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि किस बात को लेकर विवाद हुआ था. स्थानीय लोगों के मुताबिक राजद के बुलाये बिहार बंद के दौरान कुछ कहा सुनी के बाद मामला उग्र हुआ और उसके बाद एक पक्ष ने जमकर गोलीबारी कर दी. स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है और घटनास्थल पर डीएसपी, एसपी के साथ एसडीओ भी कैंप कर रहे हैं. इस घटना में एक परिवार के लोग घायल हुए हैं, लेकिन वह अभी घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. पुलिस ने पांच उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले को सुलझाने और दोषियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई चल रही है.

बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद स्थानीय भीड़ पूरी तरह उग्र हो गयी और जैसे ही पांच लोगों को हिरासत में लिया गया, उसके बाद पुलिस पर फायरिंग की गयी. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक युवक के बुरी तरह घायल होने की खबर है. भीड़ रह-रह कर लगातार अक्रामक हो रही है. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पूरे इलाके में रैफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है और जिला पुलिस बल के भी जवान भारी संख्या में इलाके में जमा हो गये हैं. फिलहाल, तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए प्रशासन की ओर से मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला

घटना की वजह अभी तक आपसी विवाद बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक एक सौ राउंड की फायरिंग से पूरा इलाका थर्रा उठा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गयी है लेकिन इसके बावजूद रुक-रुक फायरिंग होती रही. घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. मगर, इसके पीछे राजद के बंद समर्थक पर हमला करने की बात भी सामने आ रही है. इस फायरिंग में एक व्यक्ति के घायल होने की भी सूचना मिल रही है. बताया जा रहा कि बंद समर्थक राजद कार्यकर्ता को राजा ठाकुर नामक व्यक्ति ने पीट दिया. इलाके में राजा की आपराधिक छवि रही है. वह हाल में ही जेल से बाहर निकला है.

अपने समर्थक की पिटाई से आक्रोशित राजद कार्यकर्ता व अन्य लोगों ने राजा ठाकुर के घर पर हमला बोल दिया. इसके बाद राजा ठाकुर के घर से राजद समर्थकों पर फायरिंग शुरू कर दी गयी. थोड़ी देर में दोनों ओर से फायरिंग के साथ-साथ रोड़ेबाजी होने लगी. बम भी फेंके गये. इस मामले में एक व्यक्ति की गोली से घायल होने की भी बात सामने आ रही है.

पिछले दो घंटे से लगातार फायरिंग से इलाके में दहशत व तनाव है. प्रेस की गाड़ियों को भी निशाना बनाया जा रहा है. खुलेआम पिस्टल लहराए जा रहे हैं. डीएम के आदेश पर एसडीओ पूर्वी, नगर डीएसपी समेत कई थाने की पुलिस पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही. मगर, रुक-रुक कर हो रही फायरिंग से पुलिस भी राजा ठाकुर के घर की ओर नहीं जा पा रही. मिली जानकारी के मुताबिक जिस घर से फायरिंग हो रही थी उस घर के दरवाजे को तोड़कर घर में पुलिस घुस चुकी है और पांच लोगों को किया गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को लाठी चार्ज और फायरिंग भी करनी पड़ी है. मौके पर एंबुलेंस मंगवाया गया है. उससे जिस व्यक्ति को गोली लगी है उसे अस्पताल में भर्ती कराया जायेगा.

यह भी पढ़ें-
गोपालगंज हादसा : चीनी मिल मालिक सहित तीन गिरफ्तार, सरकार ने दिये सख्त कार्रवाई के निर्देश

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel