नयी दिल्लीः केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने डाक सेवाओं के पूर्व निदेशक और तीन अन्य अधिकारियों के खिलाफ नोटबंदी के दौरान 1.15 करोड़ रुपये कीमत के नोट गैर-कानूनी तरीके से बदलने के मामले में आरोपपत्र दायर किया है. सीबीआई ने गुजरात के अहमदाबाद में मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल के कार्यालय में नियुक्त निदेशक मनोज कुमार और तीन अन्य अधिकारियों वरिष्ठ पोस्ट मास्टर, डिप्टी पोस्ट मास्टर और वरिष्ठ डाक अधीक्षक के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है.
इस खबर को भी पढ़ेंः नोट बंदी का असर मयखानों पर भी, लोगों ने शराब पीना किया कम
सीबीआई प्रवक्ता आरके गौर ने कहा कि आठ नवंबर, 2016 को नोटबंदी की घोषणा हुई और नौ नवंबर को कोई वित्तीय कार्य नहीं हुआ. नवरंगपुरा मुख्य डाकघर की जांच के दौरान पता चला कि नौ नवंबर, 2016 को अनाधिकारिक तौर पर 6.59 लाख रुपये कीमत के नोट बदले गये. उन्होंने कहा कि यह भी आरोप है कि डाक सेवा के तत्कालीन निदेशक ने अहमदाबाद सीपीएमजी में तैनाती के दौरान विभिन्न डाक घरों और डाक अधिकारियों के माध्यम से 1.04 करोड़ रुपये कीमत के नोट बदलवाये.
सीबीआर्इ ने कहा कि इसमें से 90 लाख रुपये नवरंगपुरा डाक घर में कथित रूप से बदले गये. वरिष्ठ पोस्टमास्टर और डिप्टी पोस्टमास्टर यहां तैनात थे. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार नवरंगपुरा मुख्यालय के वरिष्ठ डाक अधीक्षक ने नवरंगपुरा डाकघर से 11 लाख रुपये कथित रूप से बदलवाये. प्रवक्ता ने कहा कि विस्तृत् जांच के बाद अहमदाबाद अदालत में आरोपपत्र दायर किया गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

