लोहरदगा़ : झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित महासचिव अभिनव सिद्धार्थ को जमशेदपुर तथा बोकारो का युवा कांग्रेस का जिला प्रभारी मनोनित किया गया है. जल्द ही अभिनव सिद्धार्थ जमशेदपुर तथा बोकारो जिला का दौरा कर वहां के युवा कांग्रेस संगठन को मजबूत तथा धारदार बनाने के लिए बैठक करेंगे.
अभिनव को बोकारो तथा जमशेदपुर का प्रभारी बनाये जाने पर लोहरदगा जिला के कांग्रेसियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी. बधाई देनेवालों में आलोक साहू, कुणाल अभिषेक, शाहिद अहमद वेलू, साजिद अहमद चंगू, सोनू कुरैसी, माजिद अहमद माजू, सुमित सिन्हा, रवि बेक, मुजिबुल रहमान बबलू, अनिल कुमार, पवन गौतम, साबिर खान, डोमना उरांव, सामूल अंसारी सहित अन्य का नाम शामिल है.
