बारसोई (कटिहार) : जिले के सुधानी ओपी प्रभारी को उन्हीं के सहकर्मी सहायक अवर निरीक्षक ने मंगलवार की शाम गोली मार दी. गोली ओपी प्रभारी के दोनों हथेलियों में लगी है. गंभीर हालत में थाना प्रभारी को बारसोई अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आरोपित सहायक अवर निरीक्षक जाकिर
हुसैन पर अनुशासनहीनता को लेकर ओपी प्रभारी
कटिहार : एएसआइ ने…
राकेश रमन ने कार्रवाई की अनुशंसा की थी. इसके बाद मंगलवार को ही एसपी ने सहायक अवर निरीक्षक को निलंबित कर दिया था. निलंबन की खबर से आग बबूला एएसआइ की ओपी प्रभारी के साथ कहासुनी हुई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया. इसी दौरान एएसआइ ने अपने सर्विस रिवाॅल्वर से ओपी प्रभारी पर गोली चला दी. बचाव में गोली ओपी प्रभारी के बायें हथेली को पार करते हुए दाएं हाथ की मध्य अंगुली में जा लगी. गोली मारने के बाद आरोपित एएसआइ बाइक से फरार हो गया. वहीं ओपी प्रभारी को गोली लगने की सूचना से अफरातफरी मच गयी. आसपास के लोग भी जमा हो गये. घायल ओपी प्रभारी को तत्काल अनुमंडल अस्पताल बारसोई लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ फिरोज अख्तर, बीडीओ जियाउल हक, विधायक प्रतिनिधि उमेश यादव आदि लोग अनुमंडल अस्पताल पहुंचे व घायल ओपी प्रभारी का हाल जाना. अनुमंडल पदाधिकारी श्री अख्तर ने कहा कि यह हमला जान लेने की नीयत से किया गया है. आरोपित पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
पुलिस महकमे में हड़कंप
सुधानी ओपीध्यक्ष रमन कुमार को सहायक अवर निरीक्षक जाकिर हुसैन द्वारा गोली मारने की सूचना फैलते ही पूरे जिले के पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि ओपी अध्यक्ष व आरोपित एएसआइ के बीच काफी दिनों से पट नहीं रही थी. दरअसल थानाध्यक्ष ने उनकी शिकायत एसपी से की थी. इसमें कहा गया था कि एएसआइ जाकिर हुसैन अपने दायित्व व कर्तव्य के प्रति लापरवाह हैं. उन्हें कोई भी कार्य दिया जाता है, तो करने से इंकार कर देते हैं या फिर बहाना बनाते हैं. एसपी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को ही उन्हें निलंबित किया था.
निलंबन से बौखलाये एएसआइ जाकिर हुसैन ने ओपी अध्यक्ष को गोली मार दी. वहीं पुलिस विभाग में यह भी चर्चा है कि लेन-देन के मामले को लेकर दोनों के बीच पट नहीं रही थी.
निलंबन की खबर से आग बबूला हुआ एएसआइ
ओपी प्रभारी की दोनों हथेलियों में लगी गोली
सर्विस पिस्टल से जान मारने की नीयत से मारी थी गोली
अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबन की अनुशंसा की गयी थी
