जमशेदपुर. झारखंड में भी महागठबंधन साथ रहेगा. यह बात कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कही. वे बिष्टुपुर स्थित यूथ इंटक कार्यालय में महागठबंधन में शामिल दलों के साथ बैठक को संबोधित कर रहे थे. यूथ इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष संजय पांडेय और जिला अध्यक्ष नितेश राज की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर रहे बीबी सिंह को कांग्रेस की सदस्यता दिलायी गयी.
डॉ अजय कुमार ने यूथ इंटक, इंटक, कांग्रेस के घटक दलों के अलावा बिहार की तर्ज पर यहां भी महागठबंधन की राजनीति को सक्रिय करने पर जोर दिया. इस दौरान टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने भी साथ में रहने की घोषणा की. कार्यक्रम में राजद के पुरेंद्र नारायण सिंह, देव प्रकाश देवता, ओमप्रकाश, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय खां, कांग्रेस के आनंद बिहारी दुबे, अजय सिंह, सुरेश धारी, जदयू के डॉ पवन पांडेय अमरेंद्र तिवारी, राकेश यादव, सीएसपी सिंह समेत तमाम लोग मौजूद थे.
बूथ लेबल पर कार्यकर्ताओं को जोड़ने के दिये टिप्स
पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने बूथ लेबल पर कार्यकर्ताओं को जोड़ने के सरल टिप्स दिये. साथ ही बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती पर चरचा की गयी. बैठक में जिला अध्यक्ष विजय खां, आनंद बिहारी दुबे, नवीन कुमार, रियाजुद्दीन खान, संतोष मिश्रा, आरएन सिंह, सुखदेव सिंह, राजेश चौधरी, गुरदीप सिंह, शैलेन्द्र सिंह, दीपक दास समेत अन्य शामिल हुए. इधर, जुगसलाई फाटक के समीप कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं के साथ डॉ अजय कुमार ने बैठक की और उनकी राय ली.

