37.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मारुति सुजुकी का बिक्री नेटवर्क 2,000 के पार, 1,643 शहरों में पहुंच बनाई

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का बिक्री नेटवर्क 2,000 के आंकड़े को पार कर गया है. इस तरह कंपनी के नेटवर्क की पहुंच 1,643 शहरों तक पहुंच गयी है. कंपनी का 2020 तक 20 लाख इकाई सालाना का बिक्री लक्ष्य है. पिछले पांच साल के दौरान कंपनी […]

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का बिक्री नेटवर्क 2,000 के आंकड़े को पार कर गया है. इस तरह कंपनी के नेटवर्क की पहुंच 1,643 शहरों तक पहुंच गयी है. कंपनी का 2020 तक 20 लाख इकाई सालाना का बिक्री लक्ष्य है. पिछले पांच साल के दौरान कंपनी ने अपने नेटवर्क का विस्तार तेजी से किया है.

2011-12 में कंपनी की डीलरशिप की संख्या 1,100 थी, जो 2016-17 में 2,007 हो गई है. पिछले पांच साल के दौरान कंपनी ने प्रत्येक वित्त वर्ष में औसतन 200 आउटलेट्स खोले. 2011-12 में कंपनी की उपस्थिति 800 शहरों में थी, जो 2016-17 में 1,643 हो गयी.

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘हाल के वर्षों में कंपनी ने नये खंडों में नये मॉडल उतारे हैं. कंपनी ने निरंतर अपने बिक्री आउटलेट्स का विस्तार किया है. नेक्सा के जरिये नये ग्राहकों तक पहुंचने का नया चैनल पेश किया है.’

इसके अलावा कंपनी की प्रीमियम खुदरा श्रृंखला नेक्सा के आउटलेट्स की संख्या इस वित्त वर्ष के अंत तक बढ़कर 250 हो जाएगी, जो पिछले साल 127 थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें