IND vs SA 5th T20I: तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या के विस्फोटक अर्धशतकों की बदौलत भारत ने शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को 30 रनों से हरा दिया है. भारत ने पांच मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली. पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलाने के बाद ओपनर अभिषेक शर्मा और संजू सैमस ने भारत को शानदार शुरुआत दी और इसके बाद का काम तिलक और हार्दिक ने पूरा किया. दोनों ने मेहमान टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. भारत ने 231 रन बनाकर एक विशाल स्कोर खड़ा किया, जहां पांड्या और वर्मा की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए मात्र 44 गेंदों में 105 रनों की साझेदारी की. पांड्या ने प्रोटियाज गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और अंतिम ओवर में डीप मिड-विकेट पर कैच आउट होने से पहले मात्र 25 गेंदों में 63 रन बनाए. वर्मा भी अंतिम ओवर में रन आउट हो गए, लेकिन 42 गेंदों में 73 रन बनाए.
भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया था 232 रनों का लक्ष्य
232 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम ने शुरुआत में अपने इरादे स्पष्ट कर दिए. विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक रोके नहीं रुक रहे थे. उन्होंने 35 गेंद पर 65 रन बना डाले. हालांकि भारत ने दूसरे ओपनर रीजा हैंड्रिक्स को 13 रन के स्कोर पर सस्ते में पवेलियन भेज दिया. डेवाल्ड ब्रेविस ने कुछ बड़े शॉट लगाए और 17 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए. वॉशिंगटन सुंदर ने हालांकि कोई विकेट नहीं लिए, लेकिन किफायती गेंदबाजी की. वरुण चक्रवर्ती महंगे तो साबित हुए, लेकिन 4 बल्लेबाजों को आउट किया. जसप्रीत बुमराह ने सबसे किफायती गेंदबाजी की और दो विकेट भी अपने नाम किए.
भारतीय पारी की बात करें तो उप-कप्तान शुभमन गिल के चोटिल होने की वजह से सैमसन को मौका दिया गया और उन्होंने इसका फायदा भी उठाया. सैमसन 22 गेंदों में 37 रन बनाकर जॉर्ज लिंडे की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. सूर्यकुमार यादव एक फिर नाकाम रहे और केवल पांच रन बनाकर वापस पेवेलियन लौट गए. 10 ओवरों के बाद, वर्मा और यादव क्रीज पर नाबाद रहते हुए भारत ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया. पांड्या का बल्ला आज आग उगल रहा था, उन्होंने अपनी पहली आठ गेंदों पर ही 32 रन बना लिए. 15वें ओवर में, वर्मा ने लुंगी एनगिडी की गेंद पर चौका लगाकर अपना छठा टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया.
हार्दिक पांड्या का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
तिलक के इस मुकाम के तुरंत बाद पांड्या ने विस्फोटक अर्धशतक बनाया, जो उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में पूरा किया. यह पुरुषों के टी20 इंटरनेशनल मैचों में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक था. भारत के लिए पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 12 गेंद पर अर्धशतक जड़ा है. भारतीय टीम की इस जीत ने यह साबित कर दिया है कि डिफेंडिंग चैंपियन आगामी टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी का प्रबल दावेदार है. शनिवार को जब भारतीय टीम का चयन होगा तो इस सीरीज के प्रदर्शन पर भी नजरें होंगी. शुभमन गिल की चोट एक चिंता है, लेकिन जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज से पहले उनके फिट हो जाने की पूरी उम्मीद है.
फेक ग्राफिक्स से सावधान रहें

ये भी पढ़ें…
IND vs SA 5th T20I: संजू सैमसन की प्लेइंग XI में वापसी, सूर्या ने किए टीम में 3 बदलाव
14 Second का वीडियो, Josh Englis ने PBKS के साथ कर दिया स्कैम! नीलामी के बाद हनीमून किया पोस्टपोन

