35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ओपनर बनने के बाद चमका रोहित शर्मा का बल्ला, मोहाली में लिखी रिकार्डों की नयी इबारत

नयी दिल्ली : रोहित शर्मा को 23 जनवरी 2013 को इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में प्रयोग के तौर पर सलामी बल्लेबाज के रुप में उतारा गया तो तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि इस नयी भूमिका में मुंबई का यह बल्लेबाज न सिर्फ सफल रहेगा बल्कि लंबी पारियां खेलकर रिकार्डों की नयी इबारत […]

नयी दिल्ली : रोहित शर्मा को 23 जनवरी 2013 को इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में प्रयोग के तौर पर सलामी बल्लेबाज के रुप में उतारा गया तो तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि इस नयी भूमिका में मुंबई का यह बल्लेबाज न सिर्फ सफल रहेगा बल्कि लंबी पारियां खेलकर रिकार्डों की नयी इबारत भी लिखेगा.

रोहित ने सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी संभालने से पहले 86 एकदिवसीय मैचों में 30.43 की औसत से केवल 1978 रन बनाये थे. लेकिन जिस तरह से ओपनर बनने से सचिन तेंदुलकर का बल्ला वनडे में रन उगलने लगा था उसी तरह से रोहित भी रनों का अंबार लगाने लगे और अब आलम यह है कि उनके नाम पर तीन दोहरे शतक दर्ज हैं जो कि विश्व रिकार्ड है.

मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ आज अपना तीसरा दोहरा शतक जड़ने वाले रोहित ने अपनी नयी भूमिका के साथ पूरा न्याय किया. वह अभी तक सलामी बल्लेबाज के रुप में 89 मैचों की 88 पारियों में 56.32 की औसत से 4450 रन बना चुके हैं, जिसमें 14 शतक और 22 अर्धशतक दर्ज हैं. सलामी बल्लेबाज बनने से पहले रोहित के नाम पर 86 मैचों में केवल दो शतक और 12 अर्धशतक दर्ज थे और उनका उच्चतम स्कोर 114 था लेकिन जब वह नये अवतार में अवतरित हुए तब से वह 150 रन से अधिक की पांच पारियां (तीन दोहरे शतक सहित) खेल चुके हैं.
उन्होंने ओपनर के रुप में ही 2014 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में 264 रन बनाये थे जो वनडे में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी का विश्व रिकार्ड है. इस बीच 2013 से लेकर 2017 तक हर वर्ष भारत की तरफ से वनडे में सर्वोच्च स्कोर का रिकार्ड उन्हीं के नाम पर दर्ज रहा. रोहित ने 23 जनवरी 2013 के बाद 86 मैच सलामी बल्लेबाज के रुप में खेले और इनमें 57.41 की औसत से 4421 रन बनाये. इस बीच केवल एक बार अफगानिस्तान के खिलाफ 2014 में ढाका में वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे जिसमें उन्होंने नाबाद 18 रन बनाये थे. नियमित ओपनर बनने से पहले भी 2011 में तीन मैचों में वह पारी का आगाज करने उतरे थे लेकिन तब उन्हें खास सफलता नहीं मिली थी.
* वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाले दूसरे कप्तान बने रोहित
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 208 रन की पारी खेलकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वनडे में किसी कप्तान का यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है. वीरेंद्र सहवाग की वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में 219 रन की पारी इस सूची में शीर्ष पर है. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 264 रन की सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी का रिकार्ड रोहित के नाम दर्ज है जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ही कोलकाता में बनाया था. उन्होंने अपना पहला दोहरा शतक 2013 में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन की पारी खेलकर बनाया था.
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक सात दोहरे शतक लगे हैं और इनमें से तीन रोहित के नाम दर्ज हैं. बाकी चार दोहरे शतक सहवाग, सचिन तेंदुलकर, मार्टिन गुप्टिल और क्रिस गेल के नाम पर हैं. रोहित के नाम अब 173 एकदिवसीय मैचों में 16 शतक की मदद से 6417 रन दर्ज हैं. रोहित इसके साथ ही लिस्ट ए क्रिकेट में भी तीन दोहरे शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. इसके पहले उनके और इंग्लैंड के एलिस्टेयर ब्राउन के नाम पर दो-दो दोहरे शतक दर्ज थे.
* एक कैलेंडर इयर में सबसे अधिक शतक बनाने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बने रोहित
रोहित शर्मा ने मोहाली में बुधवार को वनडे कैरियर का 16वां शतक जमाया. इसके साथ ही उनका मौजूदा वर्ष में यह 6ठा शतक है. एक कैलेंडर इयर में सबसे अधिक शतक बनाने के मामले में वो भारत के पांचवें खिलाड़ी बन गये हैं. हालांकि इस मामले में सचिन तेंदुलकर 9 शतक के साथ टॉप पर हैं. तेंदुलकर ने 1998 में एक साल में 9 शतक जमाया था.सचिन के बाद सौरव गांगुली (7), राहुल द्रविड (6), विराट कोहली (6) और सचिन तेंदुलकर ने 1996 में भी एक वर्ष में 6 शतक जमाया था.
* कप्तान के रूप में दूसरी पारी में ही रोहित ने जमाय शतक
रोहित शर्मा मोहाली में दोहरा शतक जमाकर एक और रिकॉर्ड क्‍लब में शामिल हा गये हैं. उन्‍होंने कप्‍तानी करते हुए महज दूसरी पारी में ही शतक जमाया और कोहली और गौतम गंभीर की बराबरी कर ली. जबकि अजय जडेजा (4), मोहम्‍मद अजहरुद्दीन (5) और सौरव गांगुली (6) को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें