8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

INDvsENG 4th Test : पुजारा के नाबाद शतक से भारत को 27 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त

साउथम्पटन : चेतेश्वर पुजारा के नाबाद 132 रनों की बदाैलत भारत की पूरी टीम चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के 246 रन के जवाब में 273 रनपरसिमट गयी. इस प्रकार भारत ने पहली पारी के आधार पर 27 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त लेने में सफलता हासिल की. पुजारा ने दूसरे छोर से विकेट […]

साउथम्पटन : चेतेश्वर पुजारा के नाबाद 132 रनों की बदाैलत भारत की पूरी टीम चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के 246 रन के जवाब में 273 रनपरसिमट गयी. इस प्रकार भारत ने पहली पारी के आधार पर 27 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त लेने में सफलता हासिल की.

पुजारा ने दूसरे छोर से विकेट गिरने के बावजूद एक छोर संभाले रखा. कप्तान विराट कोहली के आउट होने के बाद भारतीय मध्यक्रम लड़खड़ा गया. भारत ने चाय के विश्राम तक पांच विकेट पर 181 रन बनाये थे. ऋषभ पंत चाय से ठीक पहले पवेलियन लौटे. इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में तीन विकेट लेकर अच्छी वापसी की. पुजारा और कप्तान विराट कोहली (46) ने तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की, लेकिन नियमित अंतराल में विकेट गंवाने से भारत की अच्छी बढ़त हासिल करने की उम्मीदों को झटका लगा. लंच के बाद पुजारा और कोहली लगभग समान स्कोर के साथ आगे बढ़ रहे थे और लग रहा था कि दोनों जल्द ही अर्धशतक पूरा कर लेंगे. पुजारा ने स्टुअर्ट ब्राड (50 रन देकर दो विकेट) के एक ओवर में दो विश्वसनीय चौके लगाये, लेकिन इस गेंदबाज ने अगले ओवर में कोहली को थोड़ा परेशानी में रखा.

ब्राड की जगह सैम कुरेन (29 रन देकर एक) ने गेंद थामी और कोहली उनकी आॅफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को छेड़ने से खुद को नहीं रोक पाये. गेंद बल्ले को चूमकर पहली स्लिप में एलिस्टेयर कुक के सुरक्षित हाथों में चली गयी. कोहली ने अपनी 71 गेंद की पारी में छह चौके लगाये. पुजारा ने इसी ओवर में एक रन लेकर अपना 19वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया, लेकिन अजिंक्य रहाणे (11) किसी भी समय सहज नहीं दिखे. बेन स्टोक्स (23 रन देकर एक) के गेंदबाजी करने को लेकर संशय बना हुआ था, लेकिन उन्होंने दूसरे सत्र में गेंद थामी और रहाणे को पगबाधा आउट किया. रहाणे ने डीआरएस लिया, लेकिन इससे भी फायदा नहीं मिला, जबकि लग रहा था कि स्टोक्स ने नोबॉल की थी. जो रूट ने इससे पहले रहाणे का कैच भी छोड़ा था.

स्टोक्स की गेंद से माथे पर चोट लगने के बाद भी पुजारा आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते दिखे. विकेटकीपर बल्लेबाज पंत शुरू से जूझते नजर आये. उन्हें चाय के विश्राम से पहले आखिरी ओवर में मोईन अली (22 रन देकर एक) ने पगबाधा आउट किया. अपने आक्रामक तेवरों के लिए मशहूर पंत ने 29 गेंदें खेली, लेकिन वह खाता नहीं खोल पायेझ. भारत ने सुबह बिना किसी नुकसान के 19 रन से आगे खेलना शुरू किया. शिखर धवन (23) और केएल राहुल (19) ने अंतिम क्षणों में मिलनेवाले मूवमेंट के प्रति सतर्कता बरती. जेम्स एंडरसन को खास मूवमेंट नहीं मिला, जबकि ब्राड ने बायें हाथ के बल्लेबाज धवन को अपनी लेंथ से परेशान किया. ब्राड ने दिन के चौथे ओवर में राहुल को पगबाधा आउट किया. बल्लेबाज ने हालांकि डीआरएस का सहारा लिया, लेकिन फैसला इंग्लैंड के पक्ष में गया.

धवन के खिलाफ ब्राड की अपील ठुकरा दी गयी और यहां तक डीआरएस का फायदा भी बल्लेबाज को मिला. ब्राड को हालांकि जल्द ही उनका विकेट मिल गया. उन्होंने आॅफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर धवन को परेशान किया और ऐसी ही एक गेंद पर बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने विकेटकीपर को कैच दे दिया. इसके बाद पुजारा और कोहली ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली. कोहली ने इस बीच अपना छठा रन पूरा करते ही टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे किये. वह यह उपलब्धि हासिल करनेवाले भारत के दसवें और विश्व के 66वें बल्लेबाज हैं. कोहली ने 119वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया और वह सुनील गावस्कर (117) के बाद सबसे कम पारियों में यह उपलब्धि करने वाले बल्लेबाज भी बन गये.

पुजारा ने नाैवें विकेट के लिए ईशांत शर्मा के साथ 32 रन आैर दसवें विकेट के लिए बुमराह के साथ 46 रनों की साझेदारी कर भारत को महत्वपूर्ण बढ़त दिलाने में सफलता पायी. इंग्लैंड की ओर से मोईन अली सबसे सफल गेंदबाज रहे. मोईन ने 63 रन देकर भारत के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel