13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाक जीत पर अलगाववादी नेता मीरवाइज ने कहा, अच्छा खेले, फाइनल के लिए बेस्ट ऑफ लक

नयी दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड पर जबरदस्त जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने आठ विकेट से अंग्रेजों को हरा दिया और पहली बार फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच डाला. अब 18 जून को पाकिस्तान आज भारत और बांग्लादेश के बीच जीतने वाली टीम के […]

नयी दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड पर जबरदस्त जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने आठ विकेट से अंग्रेजों को हरा दिया और पहली बार फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच डाला. अब 18 जून को पाकिस्तान आज भारत और बांग्लादेश के बीच जीतने वाली टीम के साथ फाइनल का मुकाबला खेलेगा.

इधर अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारुख ने पाकिस्‍तान की टीम को बधाई दी है. मीरवाइज ने ट्वीट कर पाक टीम को जीत की बधाई दी और लिखा, जैसे ही हमने तरावीह खत्म हुई, पटाखों की आवाज सुनाई दी. पाकिस्तान ने बहुत अच्छा खेला. फाइनल के लिए बेस्‍ट ऑफ लक. इधर पीडीपी ने मीरवाइज का बचाव किया है. पार्टी नेता ने कहा कि खेल को राजनीति के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए.

गौरतलब हो कि चैंपियंस ट्रॉफी के तहत बुधवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को आसानी से आठ विकेट से रौंदते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया. जीत के लक्ष्य 212 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 37.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.
तीन बार विश्व कप फाइनल खेल चुका इंग्लैंड पिछले 42 साल में 50 ओवरों के क्रिकेट का कोई खिताब नहीं जीत सका है इसलिए यह मैच उसके लिए काफी महत्वपूर्ण था. दूसरी ओर पहले मैच में भारत से हारने के बाद पाकिस्तान ने अच्छी वापसी की है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel