36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे शृंखला के लिये भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा

नयी दिल्ली : मुंबई में 22 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली आगामी तीन मैचों की वनडे शृंखला के लिये शनिवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा हो गयी है. चयनकर्ताओं ने कप्तान मिताली राज की अगुवाई वाली उस 15 सदस्यीय टीम को बरकरार रखा जो न्यूजीलैंड शृंखला में खेली थी. बीसीसीआई […]

नयी दिल्ली : मुंबई में 22 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली आगामी तीन मैचों की वनडे शृंखला के लिये शनिवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा हो गयी है.

चयनकर्ताओं ने कप्तान मिताली राज की अगुवाई वाली उस 15 सदस्यीय टीम को बरकरार रखा जो न्यूजीलैंड शृंखला में खेली थी. बीसीसीआई ने बयान में कहा, अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ तीन मैचों की पेटीएम वनडे शृंखला के लिये भारतीय टीम चुनी है.

इसके अनुसार, तीन वनडे मौजूदा आईसीसी महिला चैम्पियनशिप का हिस्सा हैं और ये मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले जायेंगे. भारत ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे शृंखला 2-1 से जीती थी. भारतीय बोर्ड ने अध्यक्ष एकादश टीम की भी घोषणा की जो शृंखला शुरू होने से पहले 18 फरवरी को अभ्यास मैच खेलेगी.

वनडे शृंखला के लिये भारतीय महिला टीम इस प्रकार है : मिताली राज (कप्तान), झूलन गोस्वामी, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोद्रिगेज, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), आर कल्पना (विकेटकीपर), मोना मेशराम, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, शिखा पांडे, मानसी जोशी और पूनम राउत.

बोर्ड अध्यक्ष एकादश : स्मृति मंधाना (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति, देविका वैद्य, एस मेघना, भारती फूलमाली, कोमल जनजाद, आर कल्पना, प्रिया पूनिया, हरलीन देयोल, रीमालक्ष्मी एक्का, मनाली दक्षिनी, मीनू मनी, तनूजा कंवर.

इसे भी पढ़ें…

क्‍या भाजपा की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे वीरेंद्र सहवाग ?, किया ऐसा ट्वीट

#NZvsIND : न्‍यूजीलैंड से टी20 सीरीज हारने बाद प्रतिष्ठा बचाने उतरेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

‘सुपर संडे ‘ : न्यूजीलैंड में पहली बार टी-20 सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें