इस्लामाबाद : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और तहरीक-ए-इंसाफ के मुखिया इमरान खान अब नयी परेशानी में फंसते नजर आ रहे हैं. उनके खिलाफ उनकी ही पार्टी की एक महिला नेता ने गंभीर आरोप लगाया है.
तहरीक-ए-इंसाफ की महिला नेता आयशा गुलालई ने इमरान खान पर अश्लील मैसेज भेजने और महिला नेताओं का उत्पीड़न करने का आरोप लगायी हैं. आरोप लगाने के साथ ही आयशा ने पार्टी और नेशनल असेंबली दोनों से इस्तीफा दे दिया है. इधर पार्टी ने आयशा के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है और कहा कि महिला नेता ने चंद पैसों के लिए मुस्लिम लीग-नवाज को अपनी आत्मा सौंप दी है.

