35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज प्रताप को ब्रह्मपुर पशु मेले से पसंद आया घोड़ा, अस्सी हजार में खरीद लौटे

बक्सर : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र राजद नेता तेजप्रताप यादव ऐतिहासिक ब्रह्मपुर फाल्गुनी पशु मेला में शनिवार को देर शाम में पहुंचे. तेज प्रताप ने सफेद रंग का नोकड़ा घोड़ा अस्सी हजार रुपये में खरीदा. इस दौरान उन्होंने पूरे मेले में घूमकर मेले में आये घोड़े की पसंद की. जिसमें बल्होत्र […]

बक्सर : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र राजद नेता तेजप्रताप यादव ऐतिहासिक ब्रह्मपुर फाल्गुनी पशु मेला में शनिवार को देर शाम में पहुंचे. तेज प्रताप ने सफेद रंग का नोकड़ा घोड़ा अस्सी हजार रुपये में खरीदा. इस दौरान उन्होंने पूरे मेले में घूमकर मेले में आये घोड़े की पसंद की. जिसमें बल्होत्र राजस्थान का नामी घोड़ा पसंद कर ली.

तेज प्रताप ने बीएन हाईस्कूल खेल मैदान में घोड़े की सवारी का लुत्फ भी उठाया. तेज प्रताप की आने की सूचना पर क्षेत्र के राजद नेता वीरेंद्र सिंह पीनू यादव, राजू वर्मा के अलावा धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

घोड़ा रेस में यूपी का ‘सुल्तान’ अव्वल

बगेनगोला. ब्रह्मपुर पशु मेला का घोड़ा रेस प्रतियोगिता में लखनऊ मलियाबाग यूपी का घोड़ा सुल्तान विजयी रहा. सुल्तान को चेतक पुरस्कार से नवाजा गया. पूर्व जिला पार्षद मार्कण्डेय सिंह ने रेस प्रतियोगिता फीता काटकर उद्घाटन की. घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता में कुल 18 रेसर घोड़ों ने भाग लिया. छह घोड़े की टीम बनायी गयी. इन घोड़ों की टीमों में से प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले घोड़े फाइनल राउंड के लिये चुने गये. रोमाबाबू पटना, अजय सिंह बक्सर, पंकज त्रिपाठी बिलौटी, जितेंद्र यादव वैशाली, गौस खाना मलियाबाग लखनऊ यूपी प्रवीन राय सीतामढ़ी का घोड़ा फाइनल दौड़ में शामिल हुआ.

गौस खान का घोड़ा सुल्तान फाइनल दौड़ के पहले ही राउंड बढ़त बना ली. अंतिम चौथे राउंड में सभी घोड़ों को पछाड़ते हुए घोड़ा रेस प्रतियोगिता का चैंपियन बन गया. पंकज त्रिपाठी का घोड़ा साधु ने दूसरा स्थान तथा रोमाबाबू पटना का बादल तीसरा स्थान प्राप्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें