भागलपुर: जीएसटी से पहले स्टॉक में पड़ी गाड़ियों को हटाने के लिए फोर-व्हीलर गाड़ियों की कंपनियों की ओर से लुभावने ऑफर जारी किये गये हैं. यह ऑफर ऐसे समय में आया है, जब ईद आने वाला है. जीएसटी से पहले स्टॉक की गाड़ियों को हटाने के लिए अधिक से अधिक छूट दी गयी है.
बाजार में चर्चा है कि स्टॉक में पड़ी गाड़ियों को निकालने का यह बेहतर फंडा है. इससे अधिक से अधिक कारोबार होगा और कंपनियों को जीएसटी के नियमों का लाभ भी मिल जायेगा. इससे उनके उपभोक्ताआें में भी बढ़ोतरी होगी और बाजार में अपनी साख बढ़ जायेगी.
आॅफर के बाद 40 फीसदी तक बढ़ी बिक्री
लगुन हुंडई के संचालक ने बताया कि हरेक गाड़ियों पर अलग-अलग छूट दी जा रही है. एक्सचेंज बोनस के साथ 40 हजार से लेकर ढाई लाख रुपये तक की छूट है. सेंटाफे की कीमत 32 लाख की गाड़ी है. इस पर ढाई लाख की छूट है. पुरानी गाड़ी लौटाने पर अधिक से अधिक लाभ मिलेगा. जीएसटी लागू होने पर अतिरिक्त मुनाफा को कम करके उपभोक्ताओं में विश्वास बढ़ाया जा रहा है. गाड़ी का स्टॉक अधिक हो रहा है. इसे हटाने के बाद जीएसटी के नियमों का पालन करना आसान हो जायेगा. हुंडई-योन में एक्सचेंज बोनस के साथ लगभग 40 हजार की छूट मिलेगी. छूट मिलने के बाद 40 प्रतिशत तक बुकिंग व डिलीवरी बढ़ गयी है. यह ऑफर 26 जून तक रहेगा. यह ईद की खुशखबरी लेकर आया है.
इधर टाटा मोटर्स की ओर से सभी गाड़ियों पर इंश्योरेंस फ्री दी जा रही है. इसके अलावा अलग-अलग मॉडल पर कैश डिस्काउंट भी दी जा रही है. ज्येष्ठ की कीमत छह से नौ लाख तक है. इस पर इंश्योरेंस समेत 25 हजार की छूट है. हेक्सा पर 13 से 20 लाख तक की कीमत है. जीएसटी लागू होने पर सभी गाड़ियों की कीमत बढ़ने की संभावना है. जीएसटी से पहले स्टॉक में पड़ी गाड़ियों हो हटाने के लिए यह ऑफर जारी किया गया है.
टू-व्हीलर में बजाज की ओर से उपभोक्ताओं में अपनी पहचान बनाने
के लिए जीएसटी के बहाने ऑफर जारी किये गये हैं. बजाज में 30 जून तक 2300 रुपये तक ऑफर है. एचिवर की कीमत 92625 है, ऑफर के बाद 90227 रुपये लग रहे हैं. पल्सर 150 मॉडल पर 78636 रुपये से घटकर 76373 रुपये और डिस्कवर का 53380 से घटकर 51871 रुपये हैं.
