36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति ने फरवरी में घटाया आठ फीसदी उत्पादन

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति-सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने कमजोर मांग के चलते फरवरी में अपना उत्पादन आठ फीसदी घटाया है. कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि मारुति ने फरवरी में सुपर कैरी एलसीवी सहित कुल 1,48,959 वाहनों का उत्पादन किया, जो पिछले साल के इसी महीने […]

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति-सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने कमजोर मांग के चलते फरवरी में अपना उत्पादन आठ फीसदी घटाया है. कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि मारुति ने फरवरी में सुपर कैरी एलसीवी सहित कुल 1,48,959 वाहनों का उत्पादन किया, जो पिछले साल के इसी महीने के 1,62,524 इकाइयों के उत्पादन से 8.3 फीसदी कम है.

इसे भी देखें : Maruti Suzuki ने 34.5 साल बाद पार किया यह मील का पत्थर…

कंपनी का यात्री वाहन आल्टो, स्विफ्ट, डिजायर और विटारा ब्रेजा का उत्पादन फरवरी में 8.4 फीसदी घटकर 1,47,550 इकाई पर आ गया, जो फरवरी, 2018 में 1,61,116 इकाई था. हालांकि, पिछले महीने कंपनी की वैन ईको, ओमनी का उत्पादन 22.1 फीसदी बढ़कर 16,898 इकाई पर पहुंच गया, जो इससे पिछले साल के इसी महीने में 13,827 इकाई था. महीने के दौरान सुपर कैरी एलसीवी का उत्पादन मात्र एक इकाई बढ़ा.

इस बारे में संपर्क करने पर कंपनी ने उत्पादन कटौती की वजह नहीं बतायी. जनवरी में मारुति-सुजुकी ने कुल 1,83,064 वाहनों का उत्पादन किया था, जो पिछले साल की जनवरी के मुकाबले 15.6 फीसदी अधिक रहा है. जनवरी में यात्री वाहनों का उत्पादन 14.3 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,78,459 इकाई रहा था, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,56,168 इकाई रहा था.

मारुति-सुजुकी का फरवरी माह में घरेलू वाहन बिक्री 0.9 फीसदी घटकर 1,39,000 वाहन रहा, जो कि एक साल पहले इसी माह में 1,37,000 वाहनों का रहा. हालांकि, कंपनी ने इससे पहले जनवरी माह में वाहन बिक्री में 1.1 फीसदी वृद्धि बतायी और उसने 1,42,150 वाहनों की बिक्री की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें