दुखद . सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही गांव में हुई घटना
मजदूर चमरू ऋषिदेव िमल्की टोला में फूस का घर बना रहा था. रविवार की शाम को वह मालिक के घर से काम कर निकला, लेिकन वह अपने घर नहीं पहुंचा. एक प्राइवेट क्लिनिक के पास उसकी लाश िमली.
सिमराहा : सिमराहा थाना क्षेत्र के पश्चिमी औराही पंचायत के औराही गांव में एक मजदूर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मृतक 55 वर्षीय चमरू ऋषिदेव औराही का निवासी था. इस संबंध में मृतका की पत्नी रजनी देवी ने सिमराहा थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, मिल्की टोला निवासी फणेश्वर यादव को नामजद किया गया है. मृतक की पत्नी रजनी देवी ने आरोप लगाया है कि उसका पति गत 10-12 दिनों से मिल्की टोला निवासी फणेश्वर यादव के घर पर फूस का घर बना रहा था.
इस काम के लिए उसने मालिक से 1500 रुपये में ठेका लिया था. रोज की तरह वह रविवार को सुबह छह बजे अपने घर से फणेश्वर यादव के घर पर काम करने के लिए निकला. लेकिन शाम को वह घर वापस नहीं आया. इसी क्रम में चमरू ऋषिदेव के बड़े पुत्र सिकंदर को फोन पर उनके देवर बिलट ऋषिदेव ने सूचना दी कि तुम्हारे पिता का शव सिमराहा बाजार में एक प्राइवेट क्लिनिक के सामने रोड पर पड़ा हुआ है.
स सूचना पर उसका लड़का सिमराहा बाजार गया, तो अपने पिता के शव को उठा कर ऑटो से घर लाया. दर्ज प्राथमिकी में मृतक की पत्नी ने आशंका जतायी है कि मजदूरी के पैसे के लेन-देन के चलते उनके पति की हत्या कर क्लिनिक के सामने ला कर छोड़ दिया. इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया.
दूसरे पक्ष ने इस आरोप को झूठा और बेबुनियाद बताया है.
मृतक मजदूर की पत्नी ने लगाया पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप
सिमराहा थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी
