25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

शाहीन बाग़: दूसरे दिन भी सुलह नहीं, शुक्रवार को फिर होगी बातचीत

<figure> <img alt="रामचंद्रन" src="https://c.files.bbci.co.uk/75D7/production/_110976103_7cb9fbf5-5701-4d48-a7bf-dec5915fcc8f.jpg" height="549" width="976" /> <footer>ANI</footer> </figure><p>सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त वार्ताकार गुरुवार को भी शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने पहुँचे.</p><p>वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन ने लगातार दूसरे दिन प्रदर्शनकारियों से बातचीत की.</p><p>बातचीत के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब काफ़ी हंगामा हुआ.</p><p>वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने प्रदर्शनकारियों […]

<figure> <img alt="रामचंद्रन" src="https://c.files.bbci.co.uk/75D7/production/_110976103_7cb9fbf5-5701-4d48-a7bf-dec5915fcc8f.jpg" height="549" width="976" /> <footer>ANI</footer> </figure><p>सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त वार्ताकार गुरुवार को भी शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने पहुँचे.</p><p>वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन ने लगातार दूसरे दिन प्रदर्शनकारियों से बातचीत की.</p><p>बातचीत के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब काफ़ी हंगामा हुआ.</p><p>वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि ‘आपकी बात सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच चुकी है. यह मामला सुनवाई के लिए आगे आएगा.'</p><p>रामचंद्रन ने गुरुवार को दोहराया कि ‘आंदोलन करने का हक़ आपका है, यह सुप्रीम कोर्ट भी मानता है. पर अन्य लोगों के हक़ नहीं बाधित होने चाहिए. इसी से जुड़ी याचिका के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट ने हमें आपके पास भेजा है.'</p><p>उन्होंने कहा कि ‘बंद सड़क को लेकर कोर्ट ने हमें आपके पास भेजा है. हम सभी भारत के नागरिक हैं और हम एक दूसरे को परेशान नहीं कर सकते इसलिए आप लोग बात को समझें. हमारा ईमान है कोशिश करना और पूरी कोशिश के बाद अगर बात नहीं बनती है तो केस वापस सुप्रीम कोर्ट में जाएगा.'</p><p>उन्होंने यह भी कहा कि ‘ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका कोई समाधान ना निकले.'</p><p>वार्ताकारों की अब भी यह अपील है कि जब प्रदर्शनकारियों से वे बात करें, तो मीडिया वहाँ मौजूद ना रहे.</p><p>दोनों वार्ताकारों ने कहा कि वे शुक्रवार को फिर धरना स्थल पर जायेंगे.</p><figure> <img alt="पीटीआई" src="https://c.files.bbci.co.uk/EB07/production/_110976106_427befbf-9961-47dc-b850-bb90ebcf7ad1.jpg" height="439" width="976" /> <footer>PTI</footer> </figure><p>इससे पहले बुधवार को प्रदर्शनकारियों से उनकी बातचीत हुई थी. हालांकि पहले दौर की बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुँच सकी.</p><p>दो महीने से अधिक समय से धरना दे रहे आंदोलनकारी फ़िलहाल सड़क खोलने के लिए तैयार नहीं हैं.</p><p>इस बीच आम आदमी पार्टी ने भी केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वो शाहीन बाग़ में सीएए के विरोध में चल रहे प्रदर्शन को समाप्त नहीं होने देना चाहती क्योंकि इससे उनके विभाजनकारी एजेंडे को दम मिल रहा है.</p><h3>भारत को बनाने में हिन्दुओं की जवाबदेही सबसे ज़्यादा: मोहन भागवत</h3><p>राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि भारत को बनाने में हिन्‍दुओं की जवाबदेही सबसे ज़्यादा है.</p><p>मोहन भागवत ने गुरुवार को रांची में ये बातें कहीं.</p><figure> <img alt="मोहन भागवत" src="https://c.files.bbci.co.uk/0C87/production/_110970230_bf01e933-1529-4d96-9e61-b10f059bd1c9.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>भागवत ने कहा कि हिंदू अपने राष्‍ट्र के प्रति और ज़िम्‍मेदार बनें. उन्होंने कहा कि भारत को विश्‍वगुरु बनाना सबका ध्‍येय होना चाहिए.भागवत पाँच दिनों के लिए झारखंड के दौरे पर हैं. वो अगले 24 फ़रवरी तक झारखंड में रहेंगे और इसके बाद बंगाल चले जाएँगे.</p><p>भागवत के कार्यक्रम के दौरान रघुवर दास सरकार में मंत्री रह चुके सी पी सिंह और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय भी संघ के स्वयंसेवक की यूनिफ़ॉर्म में लाठी लेकर संघ समागम में पहुँचे थे लेकिन उन्हें मंच पर जगह नहीं मिली.</p><h3>तमिलनाडु के तिरुपुर में सड़क हादसा, 19 की मौत</h3><p>तमिलनाडु के तिरुपुर ज़िले में एक सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं. </p><p>यह दुर्घटना अविनाशी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर तब हुई जब एक कंटेनर ट्रक बेंगलुरु से एर्नाकुलम जा रही केरल राज्य परिवहन की बस से टकरा गया.</p><p>शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया है कि इस दुर्घटना में 19 यात्री मारे गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है.</p><p>बस में कुल 48 लोग सवार थे. पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत कार्य जारी है. </p><p>तिरुपुर ज़िले के कलेक्टर विजय कार्तिकेयन भी दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं. ख़बरों के अनुसार, कोयंबटूर-सालेम हाइवे पर टाइल्स ले जा रहे कंटेनर ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और वो बस से जा टकराया.</p><p>घायलों का इलाज अविनाशी, तिरुपुर और कोयंबटूर के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है. शवों को अविनाशी और तिरुपुर के सरकारी अस्पतालों में रखा गया है.</p><p>हादसे के बारे में उन्होंने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कंटेनर ट्रक का टायर पंक्चर हो गया था जिसकी वजह से वो संतुलन खो बैठा.</p><p>पुलिस अभी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें