25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मलेशिया : 1 एमडीबी घोटाले में पूर्व प्रधानमंत्री के भाई समेत अन्य पर 10 करोड़ डॉलर का जुर्माना

कुआलालंपुर : मलेशियाई एजेंसियों ने 1 एमडीबी भ्रष्टाचार मामले से जुड़े लोगों के खिलाफ जांच के दायरे को बढ़ाते हुए 80 इकाइयों पर करीब 10 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है. इसमें मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री के भाई नजीर रजाक भी शामिल हैं. मलेशिया के भ्रष्टाचार-रोधी आयोग की प्रमुख ने सोमवार को यह बात कही. […]

कुआलालंपुर : मलेशियाई एजेंसियों ने 1 एमडीबी भ्रष्टाचार मामले से जुड़े लोगों के खिलाफ जांच के दायरे को बढ़ाते हुए 80 इकाइयों पर करीब 10 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है. इसमें मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री के भाई नजीर रजाक भी शामिल हैं. मलेशिया के भ्रष्टाचार-रोधी आयोग की प्रमुख ने सोमवार को यह बात कही. यह जुर्माना सरकारी निवेश कोष 1 एमडीबी से 2009-2014 के बीच लूटे गये अरबों डॉलर की जांच से जुड़ा है. इन पैसों को यॉच से लेकर महंगी कलाकृति खरीदने तक पर खर्च किया गया है.

मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री पर भी इस घोटाले में शामिल होने का आरोप है. मलेशियाई भ्रष्टाचार-रोधी आयोग की प्रमुख लतीफा कोया ने कहा कि एजेंसी को 80 लोगों, कंपनियों और राजनीतिक दलों से करीब 42 करोड़ रिंगित (10 करोड़ डॉलर) की वसूली होने की उम्मीद है. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक के छोटे भाई नजीर रजाक भी शामिल हैं.

लतीफा ने संवाददाताओं को बताया कि नजीर मलेशिया के दूसरे सबसे बड़े बैंक सीआईएमबी ग्रुप होल्डिंग्स के चेयरमैन थे. दिसंबर, 2018 में उन्होंने बैंक छोड़ दिया था. इन लोगों और इकाइयों पर नजीब से जुड़े खाते के जरिए 1 एमडीबी से पैसे निकालने का आरोप है.

पूर्व प्रधानमंत्री नजीब को सत्ता जाने के बाद पिछले साल गिरफ्तार किया गया था और इस घोटाले से जुड़े दर्जनों आरोप लगाये गये थे. उन्होंने कहा कि इन इकाइयों को जुर्माने का भुगतान करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें