26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, अगले आदेश तक गिरफ्तारी से राहत

YouTuber Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने पॉडकास्टर को गुवाहाटी, मुंबई और जयपुर में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर में गिरफ्तारी से संरक्षण देने के अपने अंतरिम आदेश को भी बढ़ा दिया. यूट्यूबर इलाहाबादिया ने कोर्ट के समक्ष संकल्प लिया कि वह अपने शो में शालीनता बनाए रखेंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

YouTuber Ranveer Allahbadia: रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा- “वह यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट जारी करने के आवेदन पर विचार करेगा, जब इंडियाज गॉट लैटेंट के एक एपिसोड में उनके और अन्य द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणियों की जांच पूरी हो जाएगी.” सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मामले में दो सप्ताह में जांच पूरी कर ली जाएगी.

इंडियाज गॉट लैटेंट में यौन संबंधों पर की गई थी विवादास्पद टिप्पणी

याचिका ‘कॉमेडियन’ समय रैना के यूट्यूब पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में माता-पिता और यौन संबंधों पर इलाहाबादिया की विवादित टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ दर्ज कई प्राथमिकी के संबंध में दायर की गई है.

रणवीर इलाहाबादिया को कोर्ट ने शो प्रसारित करने की पहले ही दे दी थी अनुमति

कोर्ट ने इलाहाबादिया को उनके ‘द रणवीर शो’ को प्रसारित करने की तीन मार्च को अनुमति दे दी थी. कोर्ट ने उनके सामने शर्त भी रखा था, जिसमें कहा गया था कि वह नैतिकता और शालीनता बनाए रखें और उसे (कार्यक्रम को) सभी उम्र के दर्शकों के लिए उपयुक्त बनायें. इलाहाबादिया ने दलील दी थी कि पॉडकास्ट उनकी आजीविका का एकमात्र स्रोत है और उनके द्वारा काम पर रखे गए लगभग 280 लोग इस कार्यक्रम पर निर्भर हैं. इससे पहले कोर्ट ने 18 फरवरी को इलाहाबादिया के शो पर रोक लगा दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel