18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवंबर में आयोजित हो सकता है संसद का शीतकालीन सत्र , कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करना होगा जरूरी

संसद के शीतकालीन सत्र में भी कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन किया जायेगा. सत्र की लगभग 20 बैठक होने की संभावना है और यह सत्र क्रिसमस से पहले समाप्त हो जाएगा.

संसद का शीतकालीन सत्र नवंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू हो सकता है. यह जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से दी है. संसद का शीतकालीन सत्र लगभग एक महीने तक चलेगा.

संसद के शीतकालीन सत्र में भी कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन किया जायेगा. सत्र की लगभग 20 बैठक होने की संभावना है और यह सत्र क्रिसमस से पहले समाप्त हो जाएगा. ज्ञात हो कि कोविड 19 महामारी की वजह से संसद का शीतकालीन सत्र पिछले साल आयोजित नहीं किया गया था, लेकिन इस वर्ष संसद का सत्र आयोजित किया जायेगा इसकी पूरी संभावना है.

कोविड 19 के कारण देश का संसद सत्र भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लगभग सभी सत्रों का समय कम किया गया है और कोरोना नियमों का पालन किया गया है. हालांकि अभी तक संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन यह संभावना है कि सत्र 29 नवंबर से शुरू हो सकता है और यह 23 दिसंबर के आसपास समाप्त होगा.

Also Read: त्योहारी सीजन में महंगाई अप्रत्याशित रूप से नहीं बढ़ी, इस महीने तक कम होंगी सरसों तेल की कीमत, सरकार की सफाई

लोकसभा और राज्यसभा दोनों की बैठक एक ही समय पर होगी इसलिए कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य होगा. यह सत्र इसलिए भी खास है क्योंकि आने वाले महीनों में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसलिए यह सत्र हंगामेदार होगा इसकी पूरी संभावना है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel