28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कौन हैं भाजपा नेता खुशबू सुंदर? जिन्होंने ट्वीट किया था- मोदी का अर्थ बदलकर भ्रष्टाचार कर दें, कांग्रेस हमलावर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘मोदी उपनाम’ की तुलना ‘चोर’से करने के मामले में दर्ज मानहानि के मुकदमे में सजा सुनाए जाने और लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराये जाने के बाद कांग्रेस ने खुशबू के पुराने ट्वीट का मुद्दा उठाया है.

भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने ‘मोदी’ के नाम पर किये गये उनके पुराने ट्वीट सोशल मीडिया में कई बार पोस्ट किये जाने के बाद शनिवार को कांग्रेस पर तीखा हमला किया और कहा कि यह उजागर करता है कि विपक्षी पार्टी कितनी हताश हो चुकी है. आपको बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) सदस्य सुंदर द्वारा वर्ष 2018 में किया गया ट्वीट सोशल मीडिया पर बार बार पोस्ट किया जा रहा है जिसे उन्होंने हटाया नहीं है.

भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने कहा है कि यह न केवल दिखाता है कि वे (कांग्रेस पार्टी) कितने निराश हैं बल्कि जिस मुद्दे को वे उछाल रहे हैं उसके प्रति उनकी अज्ञानता को भी उजाकर करता है. सुंदर मौजूदा समय में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की भी सदस्य हैं जिन्होंने वर्ष 2020 में कांग्रेस छोड़ भगवा दल का दामन थाम लिया था. उन्होंने वर्ष 2018 में ट्वीट किया था, ‘‘मोदी का अर्थ बदलकर भ्रष्टाचार कर देना चाहिए…यह बेहतर होगा…’’

यहां चर्चा कर दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘मोदी उपनाम’ की तुलना ‘चोर’से करने के मामले में दर्ज मानहानि के मुकदमे में सजा सुनाए जाने और लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराये जाने के बाद कांग्रेस ने खुशबू के पुराने ट्वीट का मुद्दा उठाया है. कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने शनिवार को ट्विटर के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि मोदी जी क्या आप खुशबु सुंदर पर भी मानहानि का मुक़दमा मोदी नाम वाले अपने किसी शिष्य से दायर करवाएंगे? अब तो वज भाजपा की सदस्य हैं… देखते हैं.

क्या वे मेरी तुलना राहुल गांधी से कर रहे हैं?

भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने कहा कि मैंने कभी अपने टाइमलाइन से ट्वीट को हटाया नहीं है और न ही ऐसा करूंगी…उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता मेरा नाम लेकर क्या करने की कोशिश कर रहे हैं? क्या वे मेरी तुलना राहुल गांधी से कर रहे हैं? वर्ष 2018 में किये गये ट्वीट पर सफाई देते हुए खुशबू ने कहा कि उस समय मैं कांग्रेस पार्टी में थी और केवल कांग्रेस प्रवक्ता का कर्तव्य निभा रही थी. यह वह भाषा थी जिसे हमें बोलना था और मैं यही कर रही थी। मैं पार्टी नेता का अनुकरण कर रही थी। यह उनकी भाषा थी…

Also Read: 22 सितम्बर तक होगा वायनाड उपचुनाव ? राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद सुगबुगाहट तेज
राहुल गांधी ने सभी मोदी को ‘चोर’ कहा

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह ‘मोदी’ उपनाम का अपमान करने को गलत नहीं मानती तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी स्तर को नीचे ले गये और सभी मोदी को ‘चोर’ कहा, मैंने केवल ‘भ्रष्टाचार’ का शब्द इस्तेमाल किया… कांग्रेस पार्टी इसमें अंतर करने में असमर्थ है लेकिन अगर उनमें सामर्थ्य है तो मैं कांग्रेस नेताओं को मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की चुनौती देती हूं…मैं उसका कानूनी रूप से सामना करूंगी…

खुशबू सुंदर कर चुकी हैं 100 फिल्मों में काम

सुंदर ने रेखांकित किया कि कांग्रेस पार्टी कभी नहीं चाहती थी कि मैं भाजपा सरकार द्वारा उठाये जा रहे सकारात्मक कदमों की प्रशंसा करूं, ‘‘ फिर चाहे तीन तलाक हो, अनुच्छेद-370 हटाना हो या नयी शिक्षा नीति हो, जब भी मैंने इनके प्रशंसा में ट्वीट किए तो कांग्रेस पार्टी को समस्या रही.’’ खुशबू सुंदर करीब 100 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने सबसे पहले द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) का दामन थामा था और भाजपा में शामिल होने से पहले वह कांग्रेस में चली गई थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें