10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन है एजाज अहमद अहंगर ? जिसे गृह मंत्रालय ने घोषित किया आतंकवादी, अभी है वो अफगानिस्तान में

who is aijaz ahmad : आतंकी का नाम एजाज अहमद अहंगर उर्फ ​​अबू उस्मान अल-कश्मीरी है जो वर्तमान में अफगानिस्तान में बसा है. जानें गृह मंत्रालय ने क्यों घोषित किया उसे आतंकवादी

वर्तमान में अफगानिस्तान में बसे कश्मीर मूल के एजाज अहमद अहंगर को आतंकवादी घोषित किया गया है. गृह मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गयी है. खबरों की मानें तो कश्मीर मूल के एक व्यक्ति को बुधवार को सरकार ने आतंकवादी घोषित किया है. इस खूंखार आतंकवादी की बात करें तो इसके अल-कायदा से संबंध हैं और वह अन्य वैश्विक आतंकवादी समूहों के संपर्क हैं तथा भारत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) को फिर से शुरू करने में जुटा है.

आतंकी का नाम एजाज अहमद अहंगर

आतंकी का नाम एजाज अहमद अहंगर उर्फ ​​अबू उस्मान अल-कश्मीरी है जो वर्तमान में अफगानिस्तान में बसा है और वह इस्लामिक स्टेट जम्मू कश्मीर (आईएसजेके) के प्रमुख भर्ती करने वालों में से एक है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना के माध्यम से घोषित किया कि उसे गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है.

दो दशक से वांछित आतंकवादी

1974 में श्रीनगर में पैदा हुआ अहंगर जम्मू कश्मीर में दो दशक से अधिक समय से वांछित आतंकवादी है और उसने विभिन्न आतंकवादी संगठनों के बीच समन्वय माध्यम बनाकर जम्मू कश्मीर में आतंक संबंधी रणनीतियों की साजिश रचनी शुरू कर दी है. गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि अहंगर कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहा है और उसने अपने कश्मीर आधारित नेटवर्क में शामिल करने के लिए लोगों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Also Read: Jammu & Kashmir: कश्मीर में आतंक पर लगाम! इस साल अब तक मार गिराए गए 172 आतंकवादी, जानें विस्तार से
अहंगर आतंकवादी घोषित होने वाला 49वां व्यक्ति

एजाज अहमद अहंगर को भारत के लिए इस्लामिक स्टेट (आईएस) भर्ती सेल के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था और उसने एक ऑनलाइन भारत-केंद्रित आईएसआईएस प्रचार पत्रिका शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. अधिसूचना में कहा गया है कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए), 1967 के तहत चौथी अनुसूची में शामिल होने के साथ, अहंगर आतंकवादी घोषित होने वाला 49वां व्यक्ति होगा.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें