17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu & Kashmir: कश्मीर में आतंक पर लगाम! इस साल अब तक मार गिराए गए 172 आतंकवादी, जानें विस्तार से

Jammu & Kashmir: उन्होंने कहा कि “वर्ष 2022 के दौरान, कश्मीर में कुल 93 सफल मुठभेड़ हुए, जिसमें 42 विदेशी आतंकवादियों सहित 172 आतंकवादी मारे गए. लश्कर/टीआरएफ (108) संगठन से अधिकतम आतंकवादी मारे गए, इसके बाद जैश (35), एचएम (22), अल-बद्र (4) और एजीयूएच (3) संगठन शामिल हैं.

Jammu & Kashmir: कश्मीर में इस साल अब तक 93 आतंकवाद विरोधी अभियानों में कुल 172 आतंकवादियों को मार गिराया गया है. इसकी जानकारी पुलिस ने दी है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) कश्मीर क्षेत्र, विजय कुमार ने बताया कि इस वर्ष मारे गए अधिकांश आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) या इसके स्थानीय अपराध द रेसिस्टेंट फ्रंट (टीआरएफ), जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन, अल-बद्र और अल-कायदा से संबद्ध अंसार ग़ज़ावत-उल-हिंद (अगुह) के थे.

‘कश्मीर में कुल 93 सफल मुठभेड़ हुए’

उन्होंने कहा कि “वर्ष 2022 के दौरान, कश्मीर में कुल 93 सफल मुठभेड़ हुए, जिसमें 42 विदेशी आतंकवादियों सहित 172 आतंकवादी मारे गए. लश्कर/टीआरएफ (108) संगठन से अधिकतम आतंकवादी मारे गए, इसके बाद जैश (35), एचएम (22), अल-बद्र (4) और एजीयूएच (3) संगठन शामिल हैं. लक्षित हत्याओं में वृद्धि के बीच सुरक्षा बलों ने घाटी में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया है. इस वर्ष आतंकवादियों द्वारा 21 स्थानीय लोगों सहित 29 नागरिक मारे गए. लक्षित हमलों में मारे गए 21 स्थानीय लोगों में से 15 मुस्लिम और छह हिंदू थे.

‘सभी आतंकवादियों को निष्प्रभावी कर दिया गया’

एडीजीपी कुमार ने कहा कि इन हत्याओं में शामिल सभी आतंकवादियों को निष्प्रभावी कर दिया गया है. हालांकि दो आतंकवादी को पूरी तरह से निष्प्रभावी नहीं किया जा सका है. इनकी पहचान बासित डार और आदिल वानी के रूप में की गई है, उन्होंने आश्वासन दिया कि उन्हें जल्द ही निष्प्रभावी कर दिया जाएगा. समाज में दो उल्लेखनीय बदलावों को रेखांकित करते हुए कुमार ने कहा कि घर के मालिकों ने आतंकवादियों को शरण देने से इनकार करना शुरू कर दिया है और माता-पिता अब गर्व महसूस नहीं करते हैं यदि उनके बच्चे आतंकवादी समूहों में शामिल हो जाते हैं.

Also Read: India China News: अमित शाह ने चीन को ललकारा, कहा- भारत की एक इंच जमीन पर भी कोई नहीं कर सकता कब्जा
‘नए भर्ती हुए आतंकवादियों के जीवन काल में भारी गिरावट’

उन्होंने कहा, “बल्कि वे उनसे वापस लौटने, खुलेआम आतंकवादियों को कोसने और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ काम करने की अपील करते हैं.” कश्मीर पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने यह भी कहा कि नए भर्ती हुए आतंकवादियों के जीवन काल में 2022 में भारी गिरावट आई है क्योंकि नए भर्ती हुए आतंकवादियों में से 89% एक आतंकवादी समूह में शामिल होने के पहले महीने के भीतर बेअसर हो गए थे. कुल भर्तियों में से 65 आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गए, 17 आतंकवादी गिरफ्तार हुए और 18 आतंकवादी अब भी सक्रिय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें