13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

School Reopen Latest Updates : इन राज्यों में भी जल्द खुलेंगे स्कूल

School Reopening Updates : जिन राज्यों में स्कूल खोलने का फैसला लिया जा रहा है उन में राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्य शामिल है जो अगस्त के महीने में स्कूल खोलने की योजना बना रहे हैं.

School Reopening Updates : कोरोना संक्रमण के मामलों में आयी कमी के बाद कई राज्यों में स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है. 26 जुलाई को जिन राज्यों में स्कूल खुल रहे हैं उनमें गुजरात, पंजाब, मध्यप्रदेश, ओड़िशा समेत कई राज्य है जहां इस दिन स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है साथ ही राज्य सरकारें यह भी ध्यान रख रही है कि फिलहाल इन राज्यों में सीनियर क्‍लासेज को ही सिर्फ खोलने का फैसला लिया गया है.

इन राज्यों के अलावा जिन राज्यों में स्कूल खोलने का फैसला लिया जा रहा है उन में राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्य शामिल है जो अगस्त के महीने में स्कूल खोलने की योजना बना रहे हैं.

किन राज्यों में खुल रहे हैं स्कूल 

नये राज्यों के शामिल होने के साथ ही जहां स्कूल खोलने का फैसला ले लिया गया है बिहार, गुजरात, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, छत्‍तीसगढ़ जैसे राज्‍य शामिल हो गये हैं हैं.

ज्यादातर राज्यों ने सिर्फ सीनियर क्लास के वर्गों के लिए स्कूल खोला है. ज्यादातर जगहों में 10 वीं और 12 वीं के छात्र शामिल है. इन जगहों पर भी विद्यार्थियों को नहीं बुलाया गया है अब भी क्लास में सिर्फ 50 फीसद विद्यार्थियों के साथ चल रहा है साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाये गये नियमों का सख्ती से पालन करने पर फोकस किया जा रहा है.

10 और 12 वीं की क्लास शुरू 

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों पर पड़ सकता है. आईसीएमआर की तरफ से जारी किये गये एक बयान का हवाला देकर राज्यों ने स्कूल खोलने का फैसला लिया है जिसमें आईसीएमआर ने बताया है कि बच्चे संक्रमण से लड़ने में सक्षम है.

राजस्थान में भी अब स्कूल खोलने की तरफ सरकार ध्यान दे रही है. खबर है कि राजस्थान में सभी स्‍कूल 2 अगस्‍त से खुल जाएंगे. इसके अलावा हिमाचल ने भी इसी तरीख से स्कूल खोलने का फैसला लिया है यहां भी अगस्‍त से कक्षा 10-12 तक के स्‍कूल ही खुलेंगे.

बिहार में कक्षा 1 से 10 तक के सभी स्‍कूलों को अगस्‍त के दूसरे सप्‍ताह से खोलने का फैसला लिया जा सकता है. सरकार ने संकेत दिये है कि अगस्त के दूसरे सप्ताह तक हालात स्थिर रहे तो स्कूल खोलने का फैसला लिया जा सकता है. अभी भी ज्यादातर राज्यों में छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास जारी है.

झारखंड में अबतक स्‍कूल खोलने का फैसला लिया गया है.झारखंड में अनलॉक की प्रक्रिया तेज है लेकिन अबतक स्कूल खोलने का लेकर कोई फैसला राज्य सरकार ने नहीं लिया है. यूपी में सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला लिया है लेकिन फिलहाल सिर्फ शिक्षकों को और कर्मचारियों को स्कूल आने की इजाजत है. विद्यार्थियों को स्कूल आने की अनुमति नहीं दी गयी है.

कहां कहां खुलें हैं स्कूल मेंस

हरियाणा : 16 जुलाई (कक्षा 9-12)

बिहार : 12 जुलाई (कक्षा 10 और 12)

गुजरात : 15 जुलाई (कक्षा 12)

महाराष्‍ट्र : 15 जुलाई (कक्षा 8 से 12)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel