19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर में आतंकी के पास मिला पहली बार मैग्नेटिक बम, जानें कितना खतरनाक है ये

पुलिस अधीक्षक की ओर से जानकारी दी बयी कि गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ के बाद सुरक्षाबलों ने चेक-आई-ब्राथ इलाके में स्थित एक बाग की तलाशी ली. यहां से पुलिस को तीन ‘चुंबक बम' और सात डेटोनेटर बरामद हुए.

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिला स्थित सोपोर कस्बे में सुरक्षा बलों ने एक ‘हाइब्रिड’ आतंकी के पास से ऐसा बम बरामद किया गया है जिससे चिंता बढ़ गयी है. जानकारी के अनुसार आंतकी के पास ‘चुंबक बम’ (मैग्नेटिक आइइडी) मिला है. पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गयी है. बताया जा रहा है कि कश्मीर घाटी में इस तरह के बम बरामद होने की यह पहली घटना है.

पुलिस ने आतंकी की पहचान साकिब शकील डार के रूप में की है. उसे शनिवार शाम गिरफ्तार किया गया. वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहा था. आतंकी पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. वह सुरक्षा बलों तथा लोगों पर हमले के लिए निरंतर मौके की ताक में रहता था.

मैग्नेटिक बम क्‍या होता है

यहां चर्चा कर दें कि ‘हाइब्रिड’ आतंकी शब्दावली, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने उन आतंकियों के लिए तैयार की है, जो अपने आकाओं द्वारा सौंपे गये विध्वंसक कृत्यों को अंजाम देने के बाद सामान्य जीवन जीने लगते हैं. इस संबंध में सोपोर के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ‘हाइब्रिड’ आतंकी के पास से एक पिस्तौल, एक मैग्जीन, पिस्तौल के आठ कारतूस जब्त किये गये, जबकि उसके द्वारा बतायी गयी एक जगह से ‘चुंबक बम’ हाथ लगा है. मैग्नेटिक बम किसी वाहन से चिपक जाता है. यह अत्यधिक विस्फोटक और विध्वंसकारी साबित हो सकता है.

Also Read: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में बड़े हमले की साजिश को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम, 2 आतंकियों को मार गिराया
तीन ‘चुंबक बम’ और सात डेटोनेटर बरामद

पुलिस अधीक्षक की ओर से जानकारी दी बयी कि गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ के बाद सुरक्षाबलों ने चेक-आई-ब्राथ इलाके में स्थित एक बाग की तलाशी ली. यहां से पुलिस को तीन ‘चुंबक बम’ और सात डेटोनेटर बरामद हुए. उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब सोपोर में ‘चुंबक बम’ बरामद किये गये हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह पहली घटना है जब घाटी में ‘चुंबक बम’ मिले हैं जिसने चिंता बढ़ा दी है. पूर्व में केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू क्षेत्र में इस तरह के कुछ उदाहरण देखने को मिले थे.

मैग्नेटिक बम के बारे में जानें

-मैग्नेटिक बम किसी वाहन से चिपक जाता है.

-यह अत्यधिक विस्फोटक और विध्वंसकारी तथा सुरक्षाबलों व आमजन के लिए खतरनाक है.

-इसका इस्तेमाल कर जानमाल को भारी नुकसान पहुंचाया जा सकता है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें