Weather Warning: पूरे देश में दुर्गा पूजा की धूम है. भव्य पंडाल बनाए गए हैं, मेला सजा है, लेकिन बारिश रंग में भंग कर रहा है. देश के कई राज्यों में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है. बारिश का नया दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियों में और इजाफा हो सकता है. उत्तर भारत, पूर्वोत्तर राज्य, पश्चिम भारत, मध्य और दक्षिण भारत के कई राज्यों में आने वाले दिनों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. शनिवार की रात मुंबई में रात भर बारिश होती रही, कुछ इलाकों में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने रविवार को भी मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है. सिक्किम में भारी बारिश के कारण दशहरे का मजा किरकिरा हो गया है. झारखंड में भी दशहरे के मौके पर राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.
क्या निम्न दबाव के कारण बदला है मौसम?
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम विदर्भ और उससे सटे उत्तरी मध्य महाराष्ट्र पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. अगले 24 घंटों के दौरान इसके और कमजोर होने की संभावना है. इसके प्रभाव से 28 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर के दौरान कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात राज्य में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक 28 सितंबर को मुंबई सहित उत्तरी कोंकण, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात क्षेत्र और 29 सितंबर को सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.
मुंबई के कुछ इलाकों में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश
मुंबई में शनिवार की पूरी रात बारिश होती रही. रविवार को सुबह भी बारिश का दौर जारी रहा, हालांकि इसकी तीव्रता में कुछ कमी आई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में दक्षिण मुंबई के कुछ हिस्सों में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मुंबई में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे, भारी से बहुत भारी बारिश के साथ बिजली चमकने और मुंबई एवं उपनगरों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटे में कोलाबा वेधशाला ने 120.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की, जबकि सांताक्रूज वेधशाला ने 83.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की.
गोवा में चार दिनों तक बारिश का अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गोवा में 28 सितंबर से लेकर एक अक्टूबर तक चार दिनों के लिए भारी बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताते हुए कहा कि इस दौरान मौसम तूफानी रहेगा और हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. वहीं, तटीय इलाकों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
बिहार में आगामी दिनों में बारिश की संभावना
बिहार के कई राज्यों में आगामी दिनों में गरज-चमक के साथ बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अपने अपडेट में बताया कि 3 अक्टूबर तक राज्य के कई हिस्सों बादलों का डेरा रह सकता है.
झारखंड में दुर्गा पूजा के दौरान पड़ सकता है बारिश का खलल
झारखंड में दशहरे के मौके पर राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, साहिबगंज और गोड्डा में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में दो अक्टूबर से तीन अक्टूबर तक 7 से 11 मिमी बारिश की संभावना है. विभाग के मुताबिक रविवार सुबह साढ़े 8 बजे तक 24 घंटे में पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया में राज्य में सबसे अधिक 38.2 मिमी बारिश दर्ज की गई.
सिक्किम में भारी बारिश ने फीका पड़ सकता है दुर्गा पूजा का उत्साह
सिक्किम में भारी बारिश से दुर्गा पूजा में खलल पड़ सकता है. गंगटोक मौसम केंद्र के निदेशक गोपीनाथ राहा ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिससे पूरे राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है. राहा ने कहा “एक अक्टूबर से राज्य में बादल छाने की संभावना है. दो अक्टूबर से बारिश के जोर पकड़ने की संभावना है और यह चार से पांच दिनों तक जारी रहेगी, जिसका असर दशहरा उत्सव पर देखने को मिल सकता है.” मौसम विभाग ने अचानक गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना जाहिर की है.

