9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Update: दिल्ली का तापमान बढ़ा , बंगाल की खाड़ी में चक्रवात, इन राज्यों में होगी भारी वर्षा

Weather Update : राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां मानसून दो दिन का ब्रेक लगने के बाद फिर सक्रिय हो जाएगा. इस कारण से 21-22 सितंबर को बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों तक कुछ राज्यों में भारी बारिश को सकती है.

Weather Update : बारिश से अभी देश को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में दो मौसमी चक्रवात की स्थितियां नजर आ रहीं हैं. पूर्वी, मध्य और उत्तर पश्चिम भारत में ज्यादा बारिश की संभावना बनती दिख रही है. दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां मानसून विदाई की ओर है जो जाते-जाते भी लोगों को बारिश से भिगाने का काम करेगा. मंगलवार से एक बार फिर से मौसम बदलने के कारण बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. आज से हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का दौर शुरू होगा. इस वजह से बुधवार से तापमान में गिरावट होने लगेगी.

मौसम विभाग की मानें तो राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार से बारिश होगी. विभाग ने पूरे सप्ताह बारिश का अनुमान जताया है. विभाग की ओर से 21 से 26 सितंबर तक येलो अलर्ट भी जारी किया है. इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.

ओडिशा में 26 सितंबर से हो सकती है तेज बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि नये चक्रवाती प्रवाह के कारण ओडिशा में 26 सितंबर से तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है. आईएमडी ने कहा कि वर्तमान में दूरदराज के इलाकों में भारी से बेहद भारी बारिश जैसी गतिविधियां 21 सितंबर तक गांगेय पश्चिम बंगाल और उत्तर ओडिशा में जारी रहने की संभावना है. पूर्व-मध्य और बंगाल की खाड़ी से लगते पूर्वोत्तर क्षेत्र में 25 सितंबर तक चक्रवाती प्रवाह बनने की संभावना है.

कोलकाता में सितंबर के महीने में बारिश होने का पिछले 13 साल का रिकॉर्ड टूटा

कोलकाता में सोमवार को इतनी बारिश हुई जितनी पिछले 13 साल में सितंबर के महीने में नहीं हुई थी. सोमवार तड़के महानगर और आसपास के जिलों में शुरू हुई बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए और परिवहन सेवा बाधित हुई. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में मंगलवार तक बारिश से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक जी के दास ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम से गंगीय पश्चिम बंगाल तक चक्रवाती परिसंचरण की गति और मजबूत नमी के कारण, कोलकाता और उससे सटे उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली और पुरबी मेदिनीपुर में भारी बारिश हो रही है. एक अधिकारी ने कहा कि दक्षिण बंगाल के ऊपर भी मॉनसून खासा सक्रीय है.

यहां होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान और गुजरात में भारी बारिश के आसार हैं. इस दौरान बिजली गिरने की भी आशंका विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में भी हल्की बारिश के आसार हैं. साथ ही तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में भी भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. इधर हिमाचल प्रदेश, पूर्वी यूपी, मध्य प्रदेश, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों तक कुछ राज्यों में भारी बारिश को सकती है. गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं.

Also Read: Heavy Rains in Bengal: मूसलाधार बारिश से पानी-पानी हुआ कोलकाता, IMD ने जारी किया अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में 21 सितंबर को चार जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. विभाग की मानें तो इस दौरान प्रदेश के कम और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं. जिला कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इधर बिहार में मॉनसून सामान्य से बेहतर बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का केंद्र व चक्रवाती दशा विकसित होने से प्रदेश में सामान्य तौर पर बारिश अभी जारी है. आइएमडी, पटना के मुताबिक दक्षिण-मध्य बिहार में अच्छी-खासी बारिश होने के आसार हैं.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान बढ़ा

दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान में कुछ डिग्री का इजा़फा देखा गया और यह 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि सापेक्षिक आर्द्रता 83 प्रतिशत दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान सोमवार को 26.5 डिग्री सेल्सियस था जबकि अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने दिन में बाद में दक्षिण पूर्वी हवाओं के चलने का अनुमान जताया है.

Posted BY : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel