मुख्य बातें
वैलेंटाइन डे से पहले पछुआ हवाओं की वजह से झारखंड में ठंड बढ़ती जा रही है. राजधानी रांची और लौहनगरी जमशेदपुर के तापमान में एक बार फिर बड़ी गिरावट आयी है. आगामी दिनों में इसमें और गिरावट आने के आसार हैं. इतना ही नहीं, आने वाले दिनों में आसमान में बादल भी छायेंगे. मौसम विभाग से अनुसार दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक रहने की उम्मीद है, वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहेगी. पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में मंगलवार को सर्द मौसम का सितम जारी रहा.
