दिल्ली समेत उत्तर भारत के विभिन्न भागों में तापमान में कुछ वृद्धि नजर आ रही है. झारखंड की बात करें तो यहां आकाश में बादल छाए हुए हैं. वहीं बिहार में अभी गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है. इस बीच दक्षिण पश्चिम मानसून, पश्चिम मध्य और बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है. इस खबर से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है. जैसे ही मॉनसून की बारिश शुरू होगी लोगों को गर्मी से राहत मिलने लगेगी. मौसम विभाग ने अपने अखिल भारतीय मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन में कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. विभाग ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून आज पश्चिम मध्य और उत्तरी बंगाल की खाड़ी के कुछ और भागों में आगे बढ़ा है.
बिहार में अभी गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है. उत्तर बिहार सहित सूबे में 15 जून तक मानसून के दस्तक देने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. मौसम विभाग की मानें तो अभी दो दिनों में उत्तर-पूर्वी भारत के असम, त्रिपुरा, मेघालय में मानसून सक्रिय होगा. 15 जून को इसके बिहार में प्रवेश करने की संभावना है.
Also Read: COVID 19 in india खुशखबरी : देश में कोरोना के एक्टिव केस से ज्यादा हुए स्वस्थ होने वाले लोग
झारखंड के कई जिलों में आसमान में बादल छाए नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो 10 से 14 जून तक राज्य के अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहेंगे. 11, 12 व 14 जून को सूबे में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. 15 जून तक झारखंड में मॉनसून के पहुंचने की संभावना विभाग ने जतायी है.
देश के दक्षिणी हिस्सों में मॉनसून का आगमन हो चुका है. मध्य और उत्तरी क्षेत्रों में भी प्री-मॉनसून की गतिविधियों के चलते तापमान देश भर में कम हुआ है और लोगों को लू से पिछले एक सप्ताह से राहत मिलती रही है. 10 से लेकर 13 जून के बीच पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान तथा दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. उत्तर प्रदेश में 12 से 14 जून के बीच गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. वहीं पश्चिमी हिमालयी भागों में इस सप्ताह मौसम लगभग सूखा नजर आएगा.
ओडिशा और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में इस सप्ताह मॉनसून के दस्तक देने के आसार नजर आ रहे हैं. इसके बाद यहां जोरदार बारिश होगी. सप्ताह के मध्य की बात करें तो इस दौरान महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है. मुंबई सहित कोंकण-गोवा क्षेत्र पर भी इस सप्ताह मॉनसून का आगमन होने की संभावना है. इन भागों में 12 से 14 जून के बीच भारी बारिश हो सकती है.
Posted By : Amitabh Kumar