Weather Forecast LIVE Updates: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बूंदाबांदी हो रही है. ठंड से जूझ रहे हरियाणा, राजस्थान, यूपी, बिहार, झारखंड और पंजाब के लोगों को अभी राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. देश के कई राज्यों में बारिश के आसार हैं. यहां जानें आज के मौसम के बारे में...
उत्तर प्रदेश के महोबा में शनिवरा की सुबह से तेज बारिश हो रही है. शुक्रवार की शाम से बादल मंडरा रहे थे. बारिश के साथ ही किसानों की फसल पर भी खतरा मंडराने लगा है.
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में शुक्रवार देर रात 4.0 तीव्रता का भूकंप आया. आपदा प्रबंधन निदेशक आमिर अली ने बताया कि भूकंप शुक्रवार देर रात दो बजकर 53 मिनट पर आया और इससे जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र डोडा क्षेत्र में सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था.
झारखंड की राज्राानी रांची और आसपास का मौसम एक बार फिर 22 जनवरी, 2022 से बदल सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण झारखंड के कई हिस्सों में 23 और 24 जनवरी को बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि होने की संभावना व्यक्त की गयी है. वहीं, मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 25 और 26 जनवरी 2022 को सुबह में धुंध व कोहरा छाये रहने की संभावना है. साथ ही शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है.
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में 22 और 23 जनवरी को बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक, 22 और 23 जनवरी के दौरान व्यापक बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है. इससे सतही और हवाई परिवहन में व्यवधान की आशंका भी जताई गई है.