19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: चक्रवात रेमल की वजह से इन राज्यों में होगी बारिश, जानें दिल्ली-यूपी सहित देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast: मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात रेमल कुछ और समय तक लगभग उत्तर की ओर और फिर उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ता रहेगा. इस बीच देश के बड़े हिस्से में भी गर्मी का दौर जारी है. जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का दौर जारी है. देश के बड़े हिस्से में रविवार को भीषण गर्मी का कहर देखने को मिला. 37 शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया. राजधानी दिल्ली का नाम भी इन शहरों में हैं. मौसम विभाग की मानें तो, सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है. अब इस महीने दिल्ली को गर्मी से राहत नहीं मिलती नजर आ रही है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Delhi Weather 3
Weather forecast: चक्रवात रेमल की वजह से इन राज्यों में होगी बारिश, जानें दिल्ली-यूपी सहित देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल 3

पश्चिम बंगाल में बारिश का दौर जारी

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सहित कई जिलों में लगातार बारिश जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात रेमल कुछ और समय तक लगभग उत्तर की ओर और फिर उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ता रहेगा और धीरे-धीरे कमज़ोर हो जाएगा. अलीपुर इलाके में कई पेड़ उखड़ गए हैं. चक्रवात ‘रेमल’ के टकराने के बाद कल रात से पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रहीं हैं.

झारखंड में होगी बारिश

झारखंड में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. प्रदेश के 13 जिलों में आंधी के साथ बारिश एवं वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के उत्तर-पूर्वी, मध्य तथा दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं गरज और तेज हवाओं के साथ सोमवार को यानी आज बारिश एवं वज्रपात होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. वहीं, मंगलवार को झारखंड के पूर्वी एवं मध्य भागों में कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश की संभावना है. मानसून से पहले बंगाल की खाड़ी में एक शक्तिशाली चक्रवात की वजह से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Read Also : Weather Alert: झारखंड के 13 जिलों में आंधी के साथ बारिश-वज्रपात की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

बिहार में मौसम लेगा करवट

बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य में प्रचंड गर्मी गर्मी का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि 27 मई से बिहार में मौसम करवट ले सकता है. प्रदेश के पूर्वोत्‍तर इलाके से बारिश शुरू होकर अगले 5-6 दिनों तक लगभग पूरे बिहार के मौसम पर असर डालेगा. इस दौरान कई जिलों में हल्‍की से मध्‍यम और कहीं-कहीं अधिक बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार उत्‍तर बिहार में तेज आंधी के साथ बारिश तो दक्षिण बिहार में बादल छाए नजर आ सकते हैं. बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया के साथ-साथ कटिहार, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई में अधिकतर स्थानों पर 27 से 28 मई के बीच बारिश की संभावना है.

देश के बड़े हिस्से में गर्मी का कहर

देश के 37 शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक रविवार को रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग (आईएमडी) के द्वारा राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के साथ-साथ दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और गुजरात के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है. राजस्थान का फलौदी लगातार दूसरे दिन देश का सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 49.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Read Also : Bihar Weather: मौसम के तेवर देख घर में दुबके लोग, पटना में 10 बजे ही सड़कें हो जा रहीं वीरान

मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि देश की राजधानी दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में 29 मई तक गर्मी का तांडव जारी रहेगा. विभाग के अनुसार अगले चार दिनों में उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में रात में भी गर्मी परेशानी बढ़ाती नजर आएगी.

शिमला में गर्मी से लोग परेशान

हिमाचल प्रदेश के निचले और मध्यम पहाड़ी इलाकों में कई स्थानों पर रविवार को भीषण गर्मी पड़ी जिससे लोग परेशान नजर आए. शिमला में 30.6 डिग्री सेल्सियस के साथ इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा. मौसम विभाग के अनुसार, 27 मई से 30 मई तक अगले चार दिनों के दौरान ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर के अलावा सिरमौर, कांगड़ा, चंबा, शिमला, कुल्लू, मंडी और सोलन में अलग-अलग स्थानों पर गर्मी का दौर जारी रहेगा. विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.

India Weather 3
Weather forecast: चक्रवात रेमल की वजह से इन राज्यों में होगी बारिश, जानें दिल्ली-यूपी सहित देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल 4

राजस्थान में भीषण गर्मी

राजस्थान में झुलसाने वाली गर्मी का प्रकोप जारी है. राज्य के फलोदी में अधिकतम तापमान 49.8 डिग्री सेल्सियस रविवार को रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकती है. जहां अगले तीन-चार दिनों तक राज्य में भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी. वहीं 29 मई से पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में और 30 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आ सकती है.

चक्रवात ‘रेमल’ को देखते हुए त्रिपुरा ने चार जिलों में रेड अलर्ट जारी किया

त्रिपुरा सरकार की ओर से भीषण चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के मद्देनजर चार जिलों- दक्षिण, धलाई, खोवाई और पश्चिम में रेड अलर्ट जारी किया गया है. 27 मई को दक्षिण, धलाई, खोवाई और पश्चिम त्रिपुरा जिलों के अलग-अलग इलाकों में बिजली चमकने के साथ तूफान आने की संभावना व्यक्त की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें