Watch Video: दिल्ली-श्रीनगर इंडिगो की फ्लाइट बुधवार की शाम अचानक ओलावृष्टि में फंस गई. जिसके बाद हजारों फिट की ऊंचाई में विमान हिचकोले खाने लगा. हालांकि पायलट की सूझबूझ की वजह से विमान की श्रीनगर में सुरक्षित लैंडिंग हो गई.
Super scary storm video from inside an @IndiGo6E Delhi Srinagar evening flight today via @ahmermkhan and another terrible pic from the same plane, it seems from a friend.
— Tarun Shukla (@shukla_tarun) May 21, 2025
Gutsy of the passenger to even make this video :#delhiweather #delhi #storm pic.twitter.com/NDqw7IQcyY
ओलावृष्टि से विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त
खराब मौसम की वजह से दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट अचानक ओलावृष्टि में फंस गई. विमान हिचकोले खाने लगा, लेकिन पायलट और क्रू मेंबर की वजह से हादसा टल गया और विमान को सुरक्षित श्रीनगर एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराया गया. इंडिगो ने प्रेस बयान जारी कर बताया, “दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा. फ्लाइट और केबिन क्रू ने स्थापित प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतारा गया. विमान के आगमन के बाद एयरपोर्ट की टीम ने ग्राहकों की देखभाल की और उनकी भलाई और आराम को प्राथमिकता दी. आवश्यक निरीक्षण और रखरखाव के बाद विमान को छोड़ दिया जाएगा.”