21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Heavy Rain in Assam: असम में भारी बारिश की चेतावनी, दीमा हसाओ में 18 जून तक स्कूल और कॉलेज बंद

आईएमडी के अनुसार 15 और 16 जून को कई जिलों में बिजली कड़़कने के साथ साथ बारिश की संभावना जताई है. जबकि 17 और 18 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

असम में भारी बारिश (Heavy Rain in Assam) की चेतावनी के बाद दीमा हसाओ (Dima Hasao) जिले के सभी शौक्षणिक संस्थानों को 18 जून तक बंद करने का निर्देश जारी किया है. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बुधवार को सभी स्कूलों को सूचित करते हुए बताया कि मौसम विभाग (IMD) गुवाहाटी ने 14 जून से 17 जून तक भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, लोगों से अपील की है कि वे जरूरी काम होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें.


असम के कई जिलों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग (आईएमडी) गुवाहाटी ने असम के जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार 15 और 16 जून को कई जिलों में बिजली कड़़कने के साथ साथ बारिश की संभावना जताई है. जबकि 17 और 18 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

असम में भूस्खलन से अब तक 42 लोगों की मौत

असम की राजधानी गुवाहाटी समेत कई जिलों में भूस्खलन की जानकारी मिली, अधिकारियों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन की घटना हो रही है. वहीं, राज्य में इस साल बाढ़ और भूस्खलन के चलते 42 लोगों की मौत दर्ज की गई है. मंगलवार को बोरागांव में हुए भूस्खलन के चलते चार लोगों की मौत का आंकड़ा भी इसमें शामिल है.

बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा को बताया कि भूस्खलन की वजह से मलबे का ढेर लगने के कारण गीतानगर, सोनापुर, कालापहाड़ और निजारापार इलाकों में रास्ते बंद हो गए हैं. भारी बारिश से शहर के कई हिस्सों में सड़कों पर पानी भर गया है – इनमें सबसे ज्यादा प्रभावित अनिल नगर, नबीन नगर, राजगढ़ लिंक रोड, रुक्मिणीगांव, हाटीगांव और कृष्णा नगर हैं. अधिकारी ने बताया कि इन इलाकों में तैनात एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने और उन्हें राहत सामग्री मुहैया कराने के लिए नावों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Also Read: Weather Today: असम में बिजली गिरने, बारिश व आंधी से 8 की मौत, राजस्थान में आंधी-बूंदाबांदी का अनुमान

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें