Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ससुर की पिटाई का वीडियो उत्तर प्रदेश के बिजनौर की है. जिसमें एक महिला जो पीड़ित बुजुर्ग की बहू बताई जा रही है, वो लाठी और डंडे से पिटाई करती दिख रही है. पिटाई करते समय उसे जरा भी रहम नहीं आई और दे दनादन डंडे और घूंसे पिटाई करती रही है. रिश्ते को शर्मसार करने वाले वीडियो पर लोगों की जमकर प्रतिक्रिया आ रही है. दूसरी ओर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है.
प्रॉपटी के लिए बहू ने ससुर की कर दी पिटाई
पीड़ित बुजुर्ग का नाम दाताराम धीमान बताया जा रहा है. उन्होंने अपने बेटे और बहू पर मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने बेटे ऋषिपाल और बहू राजबाला पर जमीन हड़पने का भी आरोप लगाया है. बुजुर्ग व्यक्ति ने पुलिस शिकायत में बताया, जब वो अपने छोटे बेटे के हिस्से की जमीन पर रास्ता बनाकर दीवार खड़ी कर रहे थे, तभी उनकी बहू और बेटा हाथ में लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंचे. दोनों ने उन्हें गंदी-गंदी गालियां दीं और लाठी से घूंसे से पिटाई भी कर दी. हालांकि हो-हंगामा होने पर मौके पर पास-पड़ोस के लोग जुट गए और बुजुर्ग को बहू के हाथों पिटाई से बचाया. हालांकि मारपीट में बुजुर्ग व्यक्ति को गंभीर रूप से चोट आई.
पुलिस ने क्या बताया?
बहू द्वारा अपने ससुर की पिटाई के वीडियो को एक पत्रकार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और पूरी घटना के बारे में जानकारी दी. वीडियो सामने आने के बाद और बुजुर्ग की शिकायत पर एक्शन में आई और जांच में जुट गई. बिजनौर कोतवाली थाना के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, उत्तर प्रदेश के स्वाहेड़ी गांव के बुजुर्ग दाताराम धीमान ने थाना में 3 तारीख को शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि पारिवारिक मामले में उसकी बहू और बेटे ने उनके साथ मारपीट की है. उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है.