Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अजीबो-गरीब वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक सांप रेंगता हुआ खेतों से बाहर निकल रहा है. उसके सिर से लंबे-लंबे काले बाल लटक रहे हैं, जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वे सांप के असली बाल हों. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान हैं.
वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक सांप धीरे-धीरे रेंगते हुए खेतों से बाहर आता है. उसके सिर पर, आंखों के थोड़ा ऊपर, इंसानों जैसे बाल चिपके हुए दिखते हैं. देखने से लगता है कि किसी व्यक्ति ने जानबूझकर गोंद की मदद से ये बाल सांप के सिर पर चिपकाए हैं. सांप को अपने सिर पर ये लंबे बाल काफी दिलचस्प लगते हैं. वह घूम-घूम कर बार-बार बालों को आंखों के पास लाने की कोशिश करता है. berojgar_huu_and bsdk_aadami नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
हम किसी भी जीव के साथ इस तरह की शरारत या क्रूरता का समर्थन नहीं करते हैं और लोगों से अपील करते हैं कि सभी जीवों के साथ अच्छा व्यवहार करें.
यह भी पढ़े: Viral Video: ठीक से चलो वरना किराया नहीं दूंगा! अजगर को वाहन बनाकर सवारी करता दिखा मेंढक

