Viral Video: वायरल वीडियो में दो गाड़ियों के बीच कुछ मुर्गे मस्ती में घूम रहे हैं, लेकिन सारा ध्यान खींच रहा है वो स्टाइलिश मुर्गा, जिसके सिर पर लंबे-लंबे बाल लहरा रहे हैं. ये हेयर स्टाइल बिल्कुल “तेरे नाम” के सलमान खान जैसा है, मानो मुर्गे ने सलमान की फिल्म देखकर स्टाइलिंग टिप्स ले लिए हों. वीडियो में तो सलमान की तस्वीर भी दिखाई दे रही है, जैसे मुर्गा कह रहा हो, “हम तो भाई के फैन हैं.”
हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे फैन्स
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर फैन्स हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “सलमान का जुड़वा भाई मिल गया.” एक अन्य ने लिखा, “सलमान का फैन.” एक ने लिखा- “अब्दुल कलाम और सलमान खान यह तीसरा कौन सा खान आ गया.” एक ने लिखा- “सलमान का भाई, मुर्गमान.” एक ने वीडियो के लिए कैमरा मैन की तारीफ की और लिखा- “कैमरा वाले को सौ तोपों कि सलामी.”
10 मिलियन लोगों ने देख लिया वीडियो
वीडियो को Aazim Sufiyan Khan नाम के यूजर ने अपने फेसबुक पेज पर वीडियो शेयर किया. वीडियो को 10 मिलियन लोगों ने अब तक देख लिया है. जबकि 163 हजार लोगों ने लाइक किया है. 11 हजार लोगों ने वीडियो को शेयर किया है. जबकि करीब दो हजार लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

