Viral Video : इंदौर के राजा हत्याकांड की सच्चाई दिल दहला देने वाली है. पत्नी सोनम की संलिप्तता ने दोनों परिवारों और आम लोगों को हैरान करके रख दिया है. अब सबके मन में एक ही सवाल है—जब प्यार किसी और से था, तो शादी किसी और से क्यों की? क्या जरूरत थी किसी की जान लेने की? इस बीच शादी का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो सिंदूरदान के वक्त का है, जिसमें राजा बेहद खुश नजर आ रहा है, जबकि सोनम के चेहरे पर शादी की रस्मों के दौरान भी मायूसी साफ दिखाई दे रही है. देखें वायरल वीडियो आप भी.
Indore ki Arrenge Marriage !!
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 9, 2025
11 May : Marriage
20 May : Honeymoon Trip to Shillong
22 May : Couple Missing
2 June : Husband Dead Body Recover
9 June : Wife & 3 Killer Arrest pic.twitter.com/FPlWeHPNVB
वीडियो पर यूजर दे रहे हैं रिएक्शन
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वायरल हुए शादी के वीडियो पर यूजर्स लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “सोनम के हाव-भाव ही सब कुछ बयां कर रहे हैं.” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “दुल्हन का चेहरा देखिए, वह तनाव में है. परिवार वाले बच्चों की राय नहीं मानते और फिर अपराध हो जाता है.” तीसरे यूजर ने कहा, “उसके चेहरे के भाव साफ बता रहे हैं कि वह इस शादी से बिल्कुल भी खुश नहीं थी.”
2 जून को राजा का शव मिला
मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम मेघालय में हनीमून के दौरान लापता हो गए थे. इस कपल को आखिरी बार 23 मई को देखा गया था. इसके बाद में 2 जून को राजा का शव चेरापूंजी के पास एक घाटी में मिला. मौके से सोनम की टी-शर्ट और हत्या में इस्तेमाल हुआ धारदार हथियार भी बरामद किया गया.