Viral Video : मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या के बाद कई खुलासे हो रहे हैं. एक प्रत्यक्षदर्शी लक्ष्मण सिंह राठौर ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि राजा की हत्या के लिए गिरफ्तार आरोपियों में से एक और सोनम कुशवाहा के कथित प्रेमी राज कुशवाहा ने लोगों को पीड़ित के अंतिम संस्कार में ले जाने के लिए गाड़ी चलाई थी. सोमवार को इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में कई गिरफ्तारियों के बाद नाटकीय मोड़ आ गया. गिरफ्तार किए गए लोगों में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी भी शामिल है, जिस पर मेघालय पुलिस ने राजा की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. अंतिम संस्कार को वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा–राजा रघुवंशी का शव जब शिलांग से लाया गया, उस दिन कथित हत्यारोपी राज कुशवाह वहीं मौजूद था. इस Video में वो (दाएं) सोनम रघुवंशी के पिता को सहारा देता दिख रहा है. देखें वीडियो.
इंदौर के ट्रेवल कारोबारी राजा रघुवंशी का शव जब शिलांग से लाया गया, उस दिन कथित हत्यारोपी राज कुशवाह वहीं मौजूद था।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 9, 2025
इस Video में वो (दाएं) सोनम रघुवंशी के पिता को सहारा देता दिख रहा है।। pic.twitter.com/dqR6kXLHEE
सिर पर दो बार धारदार हथियार से वार किया गया
मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में मारे गए इंदौर के पर्यटक राजा रघुवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सोमवार को सामने आई. रिपोर्ट में बताया गया कि उसके सिर पर धारदार हथियार से दो बार हमला किया गया था. पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने बताया कि जब रघुवंशी का शव खाई से बाहर निकाला गया, तो उसके सिर पर दो कट के निशान मिले. पोस्टमार्टम शिलांग के पूर्वोत्तर इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य और आयुर्विज्ञान संस्थान (NEIGRIHMS) में हुआ. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.