Viral Video: जमीन पर रहने वाले सबसे बड़े जानवरों में एक जिराफ का भी नाम शामिल किया जाता है. सभी जानवरों में इसकी कद के साथ-साथ इसकी गर्दन भी काफी लंबी होती है. एक औसत जिराफ की लंबाई 15 से 20 फीट की होती है. कोई-कोई नर जिराफ तो 18 से 20 फीट लंबे तक हो सकते हैं. जिराफ इतने लंबे होते हैं कि सीधी अपने मुंह से यह जमीन तक नहीं छू सकते हैं. ऐसे में घास खाने के लिए जिराफ छोटी सी टेक्निक का इस्तेमाल करते हैं. सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि जिराफ किस तरह घास खाते हैं.
वायरल हो रहा वीडियो
जिराफ के घास खाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि जिराफ किस तरह घास खा रहा है. घास खाने के लिए अपने पैरों को एक खास तरह से मोड़ देता है. दोनों पैरों के इस तरह से वो फैलाता है कि उसका कद थोड़ा छोटा हो जाए ताकि उसका मुंह घास तक पहुंच सके. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर @AMAZlNGNATURE की ओर से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है ‘मैंने पहले कभी नहीं सोचा था कि जिराफ घास कैसे खाता है, लेकिन यह तो अद्भुत है!’
कई यूजर्स ने किया वीडियो को लाइक
सोशल मीडिया पर जिराफ वाले वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया है. इस वीडियो को अब तक 2 लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट भी किया है. एक यूजर्स ने लिखा ‘एक ही समय पर खाना और व्यायाम करना. इससे शरीर फिट रहता है.’ एक और यूजर ने लिखा ‘जिराफ सबसे ऊंचे कद वाले आश्चर्यजनक जानवरों में से एक है.’ कई यूजर्स ने इमोजी और जिराफ के दूसरे वीडियो डालकर अपना रिएक्शन दिया है.
Also Read: Viral Video: रूह कांप जाएगी रोड क्रॉसिंग के दौरान हुई इन हादसों को देखकर, जरूरी है सावधानी