Viral Video: शादी के मौके पर कुछ अलग करना एक तरह का ट्रेंड चल पड़ा है. अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लोग अजीब-अजीब हथकंडे अपनाते हैं. इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि शादी समारोह के दौरान कार के सन रूफ से बाहर निकलकर दूल्हा-दुल्हन आतिशबाजी कर रहे हैं.
सुलग गई दूल्हे की पगड़ी
वीडियो में दिख रहा है कि वेडिंग कपल एक ओपन रूफ वाली कार में सवार हैं. दुल्हन ने टॉय गन फायर किया, इसी के साथ काफी चिंगारी आस-पास निकलने लगी. इसके बाद लगे हाथ दूल्हा भी अपने टॉय गन से फायर करने लगता है. इस दौरान दुल्हन के गन से निकली चिंगारी से दूल्हे की पगड़ी में आग लग गई. आग फैलती इससे पहले आस-पास खड़े लोगों ने उसकी पगड़ी को उतारकर दूर फेंक दी. ऐसी हरकत से बड़ा हादसा होने का खतरा था.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को एक्स के प्लेटफॉर्म से @gharkekalesh के आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 40 हजार के करीब लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर कई यूजर्स ने बड़े मजेदार कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘शादी का मतलब शादी नहीं होता है, शोबाजी होती है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘लुगाई और टोपी जलती है तो जलने दो मैं तो अनार चलाऊंगा.’ एक और यूजर ने लिखा ‘शादी में आग लगाना इसे कहते हैं.’
Also Read: Viral Video: दरवाजे के अंदर खड़ा था ‘यमराज’, देखते ही सिर पर पैर रखकर भागा युवक, वायरल हो रहा वीडियो