9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Beer Maggi पर दिल्ली के रेस्टोरेंट की यूजर्स ने लगाई क्लास, पूछा- Khale Ya Peele?, देखिए VIDEO

Beer Maggi: दिल्ली के हाउसफुल रेस्टोरेंट में ‘बीयर मैगी’ बेची जा रही है. So Delhi इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘बीयर मैगी’ की एक वीडियो पोस्ट की गई. इसे सोया सॉस में मिलाकर तैयार करके बीयर मग में सर्व किया जाता है. वीडियो में आप झाग में डूबे बियर मग में मैगी को देख सकते हैं. इस पोस्ट के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स खूब कमेंट्स करने लगे. अधिकांश यूजर्स ने ‘बीयर मैगी’ को लेकर रेस्टोरेंट की क्लास लगा दी.

आपने भी जोरदार भूख लगने पर दो मिनट में मैगी बनाकर फटाफट खाया होगा. आज के समय में बच्चों से लेकर स्टूडेंट्स और बड़ों के लिए मैगी इंस्टैंट फूड है. अकेले रहने वालों की किचन में कुछ मिले या ना मिले, मैगी के पैकेट्स जरूर मिल जाएंगे. लॉकडाउन में बिक्री के मामले में मैगी खबरों में था. अब, दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में खास मैगी बिक रही है. इसका नाम बीयर मैगी है. इससे मैगी लवर्स में काफी नाराजगी है.

Also Read: Lunch Box Love: पति के लंच को पैक करने से पहले एक बाइट क्यों खाती हैं ट्रेसी? वजह प्यारी है…
झाग में डूबी मैगी को आपने देखा? 

दरअसल, दिल्ली के हाउसफुल रेस्टोरेंट में बीयर मैगी बेची जा रही है. So Delhi इंस्टाग्राम अकाउंट से बीयर मैगी की एक वीडियो पोस्ट की गई. इसे सोया सॉस में मिलाकर तैयार करके बीयर मग में सर्व किया जाता है. वीडियो में आप बीयर मग में झाग में डूबी मैगी को देख सकते हैं. इस पोस्ट के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स खूब कमेंट्स करने लगे. अधिकांश यूजर्स ने बीयर मैगी को लेकर रेस्टोरेंट की क्लास लगा दी.

Also Read: कोरोना संकट में Virtual Wedding के साथ दरवाजे पर Shaadi Ka Khaana, यूजर्स बोले- क्या Idea है…


Also Read: वाह ‘चाय’ पर संभल के… 8 गलती से आपकी TEA बनेगी बीमारी का कारण, यहां समझिए कैसे?
यूजर्स ने रेस्टोरेंट की लगाई क्लास 

सोशल मीडिया पर बीयर मैगी के वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने कई कमेंट्स किए. दिशा शर्मा ट्विटर हैंडल से खाले या पी लेका सवाल किया गया. सॉरी बाबू अकाउंटस से लिखा गया- मुझे इससे नफरत है. उससे ज्यादा नफरत इसके दिल्ली में बेचे जाने से है. फॉलेन ट्वाइस इन टॉयलेट हैंडल से दिलचस्प कमेंट किया गया. यूजर्स ने लिखा- अब, मैं सबकुछ देख चुका हूं और शांति से मर सकता हूं.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें