13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vibrant Gujarat: पीएम मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात में विकास और विरासत का दिया मंत्र

Vibrant Gujarat: वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास और विरासत का मंत्र दिया. उन्होंने कहा- 2026 में गुजरात दौरे की शुरुआत सोमनाथ दादा के चरणों में नमन के साथ हुई है. इससे पहले पीएम मोदी ने 13 नए स्मार्ट इंडस्ट्रियल एस्टेट का उद्घाटन किया.

Vibrant Gujarat: वाइब्रेंट गुजरात में पीएम मोदी ने कहा- 2026 की शुरुआत के बाद यह गुजरात का मेरा पहला दौरा है. यह और भी ज्यादा सुखद है क्योंकि 2026 की मेरी यात्रा सोमनाथ दादा के चरणों में नमन करके शुरू हुई. मैं गुजरात के दिल राजकोट में इस शानदार कार्यक्रम में हिस्सा ले रहा हूं. इसका मतलब है विकास और विरासत दोनों. यह मंत्र हर जगह गूंज रहा है.

वाइब्रेंट गुजरात की यात्रा एक ग्लोबल बेंचमार्क बन गई : पीएम मोदी

जब भी वाइब्रेंट गुजरात समिट का मंच सजता है, तो मैं सिर्फ एक समिट नहीं देखता, मैं 21वीं सदी के आधुनिक भारत की यात्रा देखता हूं, एक ऐसी यात्रा जो एक सपने से शुरू हुई थी और अब अटूट विश्वास के मुकाम तक पहुंच गई है. दो दशकों में, वाइब्रेंट गुजरात की यात्रा एक ग्लोबल बेंचमार्क बन गई है. अब तक दस एडिशन हो चुके हैं, और हर एडिशन के साथ इस समिट की पहचान और भूमिका और मजबूत हुई है.

पीएम मोदी ने 13 नए स्मार्ट इंडस्ट्रियल एस्टेट का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा 7 जिलों (अमरेली, भावनगर, जामनगर, कच्छ, मोरबी, राजकोट और सुरेंद्रनगर) में 3540 एकड़ से ज्यादा एरिया में बने 13 नए स्मार्ट इंडस्ट्रियल एस्टेट का उद्घाटन किया.

वाइब्रेंट गुजरात आज मजबूत प्लेटफॉर्म बन गया है : पीएम मोदी

वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं पहले दिन से ही वाइब्रेंट गुजरात समिट के विजन से जुड़ा हुआ हूं. शुरुआती दौर में, हमारा मकसद दुनिया को गुजरात की क्षमता से परिचित कराना था. हम चाहते थे कि लोग यहां आएं, यहां निवेश करें, और भारत को इसका फायदा हो. हम यह भी चाहते थे कि दुनिया भर के निवेशकों को भी फायदा हो. लेकिन आज, यह समिट सिर्फ निवेश से आगे बढ़कर ग्लोबल ग्रोथ, इंटरनेशनल सहयोग और पार्टनरशिप के लिए एक मजबूत प्लेटफॉर्म बन गया है. पिछले कुछ सालों में, ग्लोबल पार्टनर्स की संख्या लगातार बढ़ी है, और समय के साथ, यह समिट समावेश का एक बेहतरीन उदाहरण भी बन गया है. वाइब्रेंट गुजरात में कॉर्पोरेट ग्रुप, कोऑपरेटिव, MSMEs, स्टार्टअप, मल्टीलेटरल और बाइलेटरल संगठन, और इंटरनेशनल फाइनेंशियल संस्थान, सभी एक साथ बातचीत और चर्चा करते हैं. वे गुजरात के विकास में कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं. पिछले दो दशकों में, वाइब्रेंट गुजरात समिट ने लगातार कुछ नया, कुछ खास किया है.

ये भी पढ़ें: सोमनाथ मंदिर को तोड़ने वाले इतिहास के पन्नों में सिमट गए, बोले पीएम मोदी

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel