Vande Mataram : AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कहा कि देशभक्ति को किसी एक धर्म या पहचान से जोड़ना संविधान के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है और इससे समाज में दूरी बढ़ेगी. लोकसभा में ‘वंदे मातरम के 150 साल’ पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि संविधान सभी नागरिकों को समान अधिकार देता है, और इसे किसी धर्म, प्रतीक या पहचान से नहीं जोड़ा जा सकता. ओवैसी ने कहा कि संविधान की शुरुआत हम भारत के लोग… से होती है, न कि किसी देवी-देवता के नाम से. उन्होंने दोहराया कि देशभक्ति को धार्मिक पहचान से जोड़ना गलत है और इससे सामाजिक तनाव बढ़ सकता है.
मेरे मज़हब की बुनियादी तालीम तौहीद है, अल्लाह के सिवा हमारा कोई खुदा नहीं है। pic.twitter.com/WxIvI9X3c4
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) December 9, 2025
वंदे मातरम् पर हुकूमत जोर-जबरदस्ती नहीं करे : ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कहा कि भारत में आजादी इसलिए आई कि हमने मुल्क और मजहब को एक नहीं बनाया. हुकूमत इस पर जोर-जबर नहीं करे, अगर जबरदस्ती करेंगे तो यह संविधान के खिलाफ है. ओवैसी ने कहा कि जिन्होंने जंग-ए-आजादी में हिस्सा नहीं लिया, आज वे वतन से मोहब्बत की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देशभक्ति दिखानी है तो गरीबी खत्म की जाए.
यह भी पढ़ें : Vande Mataram: मोदी अब पहले जैसे प्रधानमंत्री नहीं रहे, वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान प्रियंका गांधी ने ये क्या कह डाला
VIDEO | AIMIM leader Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) on Monday said that linking patriotism to any single religion or identity is against constitutional principles and will increase social division.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 9, 2025
Participating in a discussion on the '150 years of national song Vande Mataram'… pic.twitter.com/jEX46s7ZPk
वफादारी का सर्टिफिकेट हमसे मत लीजिए: ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि भारत में आजादी इसलिए आई कि हमने मुल्क और मजहब को एक नहीं बनाया. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या वे वंदे मातरम् को वफादारी का ‘टेस्ट बनाना चाहते हैं? उन्होंने वंदे मातरम् गाने या इसका उद्घोष करने के मुद्दे पर कहा कि हम अपनी मां की इबादत नहीं करते, हम कुरान की भी इबादत नहीं करते और इस्लाम में अल्लाह के सिवा कोई खुदा नहीं. एआईएमआईएम सांसद ने वतन-परस्ती को मजहब में तब्दील करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वतन मेरा है और हम इसे छोड़कर नहीं जाएंगे…वफादारी का सर्टिफिकेट हमसे मत लीजिए.

