30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन में लगी आग, यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से नयी दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन में आग लगने की खबर है. खबरों की मानें, सोमवार की सुबह भोपाल से दिल्ली आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच के बैटरी बॉक्स में सोमवार सुबह आग लग गई. इस खबर की पुष्टि बाद में रेलवे के अधिकारियों ने भी की.

Fire In Vande Bharat Express Train : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से नयी दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन में आग लगने की खबर है. सूत्रों की मानें तो सोमवार की सुबह भोपाल से दिल्ली आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच के बैटरी बॉक्स में सोमवार सुबह आग लग गई. इस खबर की पुष्टि बाद में रेलवे के अधिकारियों ने भी की. मीडिया से बातचीत के क्रम में अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है और घटना से ज्यादा कुछ नुकसान नहीं पहुंचा है.

आग पर पाया गया काबू, रेलवे कर्मचारी कर रहे मरम्मत कार्य

बताया जा रहा है कि जिस कोच में आग लगी वहां बस 20-22 यात्री थे. घटना के तुरंत बाद उन्हें दूसरे कोच में स्थानांतरित कर दिया गया. अधिकारी ने यह भी बताया कि कुछ रेलवे कर्मचारियों ने सुबह करीब छह बजकर 45 मिनट पर सी-12 कोच के बैटरी बॉक्स में आग देखी जिसके बाद रानी कमलापति-हज़रत निज़ामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन को विदिशा जिले के कुरवाई और कैथोरा स्टेशनों के बीच तुरंत रोक दिया गया. अधिकारी ने बताया कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि रेलवे कर्मचारी मरम्मत कार्य कर रहे हैं.

आग क्यों और कैसे लगी? इसकी जांच जारी

हालांकि, यह आग क्यों और कैसे लगी इसकी जांच जारी है. आग ज्यादा नहीं होने के कारण इसपर तुरंत काबू पा लिया जा सका. आग मुख्यतः, कोच के बैटरी बॉक्स में लगी थी. अब रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी इसके मरम्मत में जुटे हुए है. बता दें कि इस वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बातचीत के क्रम में बताया कि अचानक कोच सी-14 में बैट्री के पास धुआं उठा. इसके बाद बैट्री बॉक्स से आग की लपटें निकलने लगी. बीना रेलवे स्टेशन से पहले कुरवाई केथोरा में ट्रेन को रोका गया और यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया. तब जाकर उनके सांस में सांस आयी.

Also Read: यमुना का पानी पहुंचा ताजमहल, दिल्ली की स्थिति पर BJP ने लगाए केजरीवाल सरकार पर आरोप

पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि रानी कमलापति-हज़रत निज़ामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर भोपाल से रवाना हुई. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘जब यह कल्हार स्टेशन से गुजर रही थी तो स्टेशन प्रबंधक ने सी-14 बोगी के बैटरी बॉक्स से धुआं निकलते देखा, जिसके बाद उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और ट्रेन को कुरवाई-कैथोरा स्टेशन पर रोक दिया गया.’ उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों ने सुबह करीब आठ बजे आग पर काबू पाया. अधिकारी ने कहा कि बैटरी बॉक्स बोगी के नीचे यात्रियों की सीटों से काफी दूरी पर होता है. बैटरी बॉक्स में आग लगते ही विद्युत सुरक्षा प्रणाली ने बैटरियों को उससे अलग कर दिया. उन्होंने बताया कि बैटरियां हटा दी गईं और आग बुझा दी गई है. अधिकारी ने बताया कि रेलवे कर्मचारी मरम्मत का काम कर रहे हैं.

27 जून को पीएम मोदी ने दिखायी थी ट्रेन को हरी झंडी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते महीने 27 जून को एक साथ पंच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी. पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को छोड़कर बाकी चार ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस मालवा क्षेत्र और बुंदेलखंड क्षेत्र को भोपाल से जोड़ेगी, जिससे दोनों क्षेत्रों के संपर्क में सुधार होगा. इससे महाकालेश्वर, मांडू, महेश्वर, खजुराहो, पन्ना जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को लाभ मिलेगा. ऐसे में जहां एक ओर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत एक-एक कर हरेक राज्य में की जा रही है वैसे में इस ट्रेन के बैटरी बॉक्स में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.

Also Read: केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन पर बैन, कपड़ों को लेकर भी बने नए नियम, पढ़ें डिटेल

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है वंदे भारत एक्सप्रेस

बात अगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की करें तो यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. वहीं, वंदे भारत ट्रेन के चालक ने यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रेन की संपत्ति को किसी तरह की नुकसान न पहुंचाये और सफर का आनंद लें. उन्होंने कहा कि ट्रेन में यात्रियों को कई बेहतर फैसलिटी दी गयी है. सेफ्टी और आराम दोनों के हिसाब से यात्रियों के लिए ये सुविधा काफी बेहतरीन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें