29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Uttarakhand: कैबिनेट मंत्री के हाथों एक व्यक्ति की हुई पिटाई, Video Viral

Uttarakhand: सीनियर कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने अग्रवाल को तत्काल राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा- जिन कंधों पर राज्य की कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी है, अगर वे ही आम जनता के साथ मारपीट कर रहे हैं तो प्रदेश में कानून का राज कहां रहेगा.

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, उनके सिक्योरिटी गार्ड (गनर) तथा कुछ अन्य लोगों के एक व्यक्ति की पिटाई किये जाने का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है. हालांकि, प्रदेश में वित्त एवं विधायी कार्य मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे अग्रवाल ने अपने इस कृत्य का बचाव किया है. अग्रवाल ने कहा कि उस व्यक्ति ने उन्हें अपशब्द कहने के अलावा उनपर हमला किया और उनका कुर्ता तथा उनके सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी फाड़ दी जिसके कारण उसकी पिटाई की गई. उन्होंने कहा- मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी क्योंकि यह सरकारी तंत्र पर हमला है. यह घटना अग्रवाल के विधानसभा क्षेत्र ऋषिकेश में हुई, लेकिन सड़क किनारे की एक दुकान से किसी ने अपने मोबाइल फोन में इसका वीडियो बना लिया.

राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग

इस बीच, सीनियर कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने अग्रवाल को तत्काल राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा- जिन कंधों पर राज्य की कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी है, अगर वे ही आम जनता के साथ मारपीट कर रहे हैं तो प्रदेश में कानून का राज कहां रहेगा. धस्माना ने कहा कि मुख्यमंत्री अगर अग्रवाल को मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं करते तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी. हालांकि, अग्रवाल ने इस संबंध में एक अलग जानकारी देते हुए कहा कि सुरेंद सिंह नेगी नाम का शख्स उनकी कार के साथ-साथ चल रहा था. उन्होंने बताया कि उनकी कार के शीशे नीचे थे और उसने उन्हें अपशब्द कहना शुरू कर दिया.

मंत्री पर हमला करने के लिए उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उसने उनसे बहस करनी शुरू कर दी तथा हमला करते हुए उनका कुर्ता फाड़ दिया. उन्होंने बताया कि उनके सिक्योरिटी गार्ड ने जब उन्हें बचाने का प्रयास किया तो नेगी ने उसकी वर्दी भी फाड़ दी. मंत्री ने कहा कि इस घटना में उनके कुर्ते की जेब में रखा सारा सामान भी खो गया. नेगी को ब्लैकमेल करने वाला शख्स करार देते हुए अग्रवाल ने कहा कि एक मंत्री पर हमला करने के लिए उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.


नेगी पर चारो तरफ से पड़ रहे लात-घूंसे

प्रसारित किये गए इस वीडियो में अग्रवाल और नेगी सड़क पर कथित तौर पर बहस करते दिखाई दे रहे हैं जिसके बाद मंत्री नेगी को तमाचा मारते हैं. इसमें दिखाया गया है कि जब नेगी की कार चला रहा व्यक्ति उसे बचाने आता है तो अग्रवाल का सिक्योरिटी गार्ड उसे कई बार तमाचे मारता है. वीडियो के मुताबिक इस बीच नेगी सड़क से कुछ उठाकर हमला करने का प्रयास करता दिखाई देता है, लेकिन गनर वक्त रहते पीछे घूमता है और नेगी को पकड़ लेता है जिसके बाद मंत्री समेत सभी लोग उस पर झपट पड़ते हैं. कथित वीडियो में दिख रहा है कि नेगी पर चारो तरफ से लात-घूंसे पड़ रहे हैं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें